Himachal Accident: किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी; एक की मौत
किन्नौर जिले के युला पंचायत क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वाहन युला बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान सुगम ज्योति के रूप में हुई है जो पांगी गांव का निवासी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोग, रिकांगपिओ। किन्नौर जिले की युला पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात को वाहन नंबर एचपी 25सी 8677 युला बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, बचाव दल और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने वाहन में सवार सुगम ज्योति नामक व्यक्ति के शव को सड़क मार्ग पर पहुंचाया। वाहन किन्नौर जिले के पांगी गांव का था और पांगी से युला गांव आ रहा था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था।
टापरी थाना प्रभारी शिव कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में पांगी निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।