Move to Jagran APP

Shimla Tourism: मैदानी इलाकों में गर्मी की मार, वीकेंड पर ठंड का मजा लेने शिमला पहुंचे पर्यटक; होटलों में बढ़ी बुकिंग

Shimla Tourism हिमाचल प्रदेश के शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। मैदानी इलाकों में गर्मी की मार झेलने के बाद पर्यटक शिमला की ठंडी वादियों का मजा लेने पहुंचे हैं। सैलानियों की संख्या बढ़ने से शिमला के दुकानदारों घोड़ा चालकों ढाबा मालिकों टैक्सी चालकों और फोटोग्राफर को मुनाफा होने की उम्मीद जगी है। ऐसे में अब पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

By Rohit Sharma Edited By: Himani Sharma Published: Sat, 06 Apr 2024 04:23 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 04:23 PM (IST)
वीकेंड पर ठंड का मजा लेने शिमला पहुंचे पर्यटक

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Tourism News: मैदानी इलाकों में तपती गर्मी शिमला के पर्यटन कारोबारियों को ठंडक दे रही है। बढ़ती गर्मी से परेशान मैदान इलाकों के लोग अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं।

loksabha election banner

राजधानी शिमला में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंच रही है। खासकर सप्ताहांत पर शिमला में सैलानियों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शिमला के पर्यटन कारोबारियों को काफी ज्यादा राहत मिली है।

पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

सैलानियों की संख्या बढ़ने से शिमला के दुकानदारों, घोड़ा चालकों, ढाबा मालिकों, टैक्सी चालकों और फोटोग्राफर को मुनाफा होने की उम्मीद जगी है। इस बार सर्दियों में कम बर्फबारी होने से शिमला में सैलानियों की कम संख्या के कारण पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसे में अब पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

हालांकि टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स के महासचिव प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि शिमला में ऑक्यूपेंसी सप्ताहांत पर कुछ बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी सिर्फ 50 प्रतिशत तक ही होटलों में ऑक्यूपेंसी है। हालांकि आम दिनों में यह ऑक्यूपेंसी 30 से 40 प्रतिशत तक रहती है। ऐसे में सप्ताहांत में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। सैलानियों की संख्या न सिर्फ राजधानी शिमला में बढ़ी हैं, बल्कि शिमला के साथ लगते कुफरी, नारकंडा व चायल में भी सैलानियों की भरमार है।

14 हजार गाड़ियां पहुंची शिमला

डीएसपी ट्रैफिक संदीप कुमार का कहना है कि शिमला में बाहरी राज्यों से इन दिनों 10 हजार से गाड़ियां रोजाना पहुंच रही है। सप्ताहांत पर यह संख्या बढ़ रही है। इस सप्ताहांत शिमला करीब 14 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से शिमला की ओर आई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: तीन हाइवे समेत 170 सड़कें बंद... इस दिन से फिर बदलेंगे मौसम के तेवर, बढ़ेगी मुश्किल

इसमें से कुछ गाड़ियां राजधानी शिमला के लिए आई हैं तो वहीं कई गाड़ियां अपर ऊपरी शिमला के पर्यटन स्थलों के लिए भी गई है। ज्यादात्तर गाड़ियां पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से शिमला पहुंच रही है। सैलानियों की बढ़ती संख्या के कारण शिमला में ट्रैफिक की स्थिति को संभालने के लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।

विदेशी सैलानी भी पहुंचे

शिमला में न सिर्फ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं, बल्कि विदेशी सैलानियों की संख्या भी शिमला में बढ़ने लगी है। विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ झूठे दावे-वादों का पुलिंदा...', सुक्‍खू सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर

विदेशी सैलानी शिमला के रिज मैदान, मॉलरोड, चर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी में घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके अलावा बसंत ऋतु के चलते पेड़ों में फूल खिलने की प्रक्रिया चल रही है। ऊपरी शिमला में जहां सेब व अन्य फल फसलों में फूल खिले हुए हैं, तो वहीं शिमला में बुरांश व अन्य पेड़ों में फूल खिले हुए है। ऐसे में सैलानियों को यह नजारा खूब पसंद आ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.