Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की इन 5 जगहों पर होगा स्नोफॉल, 1 जनवरी को यादगार बनाने के लिए पैक कर लें बैग

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:07 PM (IST)

    नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर एक बेहतरीन जगह है। इन राज्यों में कई खूबसूरत जगह हैं जहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। शिमला मनाली लाहौल-स्पीति श्रीनगर गुलमर्ग पहलगाम और सोनमर्ग कुछ ऐसी जगहें हैं जहां नए साल पर बर्फबारी की संभावना है। तो देर किस बात की अभी से अपना बैग पैक करें और इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं।

    Hero Image
    1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर स्नोफॉल होने की संभावना है।

    नितीश कुशवाहा, शिमला। देश में नए साल की जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नए साल के मौके पर लोग पहाड़ी इलाकों में जाना और स्नोफॉल देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी नए साल के अवसर पर स्नोफॉल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की उन पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नए साल के अवसर पर स्नोफॉल होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के मौके पर लोग अक्सर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के घूमने की प्लानिंग करते हैं और इस दौरान स्नोफॉल का भी लुफ्त उठाते हैं। अगर आप भी नए साल के अवसर पर स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो इन पांच जगहों पर जा सकते है।

    शिमला

    हिमाचल में इन दिनों कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से कई स्थानों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बर्फबारी हुआ है। बता दें कि नए साल के मौके पर भी शिमला में बर्फबारी होने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप नए साल पर स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं कि तो शिमला की प्लानिंग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमालय में दिखने लगा ला नीना का असर, जमकर होगी बर्फबारी; कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

    मनाली

    नए साल पर अगर आप हिमाचल जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप मनाली भी जा सकते हैं क्योंकि बुधवार यानी एक जनवरी को मौसम विभाग ने मनाली में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

    लाहौल-स्पीति

    हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में भी घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं। नए साल के अवसर पर आप लाहौल-स्पीति भी जा सकते हैं। मौसम विभाग ने एक जनवरी 2025 को लाहौल-स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। लाहौल-स्पीति जिले में आप रोहतांग दर्रा, सूरज ताल और चंद्रताल झील जैसे टूरिस्ट प्लेस का रुख कर सकते हैं।

    बता दें कि नए साल के मौके पर इसके अलावा भी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और चंबा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने की संभावना है। वहीं, अगर आप नए साल पर जम्मू-कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां भी कई जगहों पर बर्फबारी की संभावना है।

    श्रीनगर

    नए साल पर अगर आज जम्मू-कश्मीर की सैर करना चाहते हैं, तो आप श्रीनगर जाने की योजना बना सकते हैं। श्रीनगर में एक जनवरी को हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में बुधवार को तापमान 10 डिग्री से चार डिग्री के सेल्सियस बीच रहेगा।

    गुलमर्ग

    इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित गुलमर्ग का भी रुख कर सकते हैं। नए साल पर गुलमर्ग का तापमान एक डिग्री से लेकर माइनस छह डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और इस दौरान यहां बर्फबारी भी होगी।

    इसके अलावा आप पहलगाम और सोनमर्ग जाने की भी योजना बना सकते हैं। मौसम विभाग ने यहां भी एक जनवरी को बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी, हिमाचल में 4 नेशनल हाईवे बंद, दिल्ली, यूपी-एमपी में आज बारिश का अलर्ट