Himachal Weather: धर्मशाला में आज दोपहर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना, जानें IPL में CSK Vs PBKS के मैच पर पडे़गा असर!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ( Dharamshala Today weather) में आज पंजाब किंग्स व चेन्नई सुपरकिंग्स का महामुकाबला मैच है। यह मैच दोपहर साढ़े ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला। (Himachal Today Weather Hindi News) मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार दोपहर बाद धर्मशाला में वर्षा की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम धर्मशाला में हो रहे आइपीएल मैच पर खलल नहीं डालेगा। पश्चिमी विक्षोभ का आगामी दिनों में भी अधिक असर नहीं रहेगा।
10 मई से पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा अधिक असर
इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। 10 मई से पश्चिमी विक्षोभ का अधिक असर दिखेगा और अधिकतर स्थानों पर वर्षा हो सकती है। शनिवार सुबह बादलों छाने से लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों, रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला आदि में हल्का हिमपात हुआ।
सोलन और पालमपुर की रात गर्म
दोपहर मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में दो से करीब पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। ऊना से अधिक शिमला। शुक्रवार को ऊना से अधिक पालमपुर, सोलन व शिमला की रात गर्म दर्ज की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।