Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal Weather: धर्मशाला में आज दोपहर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना, जानें IPL में CSK Vs PBKS के मैच पर पडे़गा असर!

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:18 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ( Dharamshala Today weather) में आज पंजाब किंग्स व चेन्नई सुपरकिंग्स का महामुकाबला मैच है। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। लेकिन यहां आपको यह जानना जरूरी है कि मौसम कैसा रहने वाला है। IMD की मानें तो रविवार दोपहर बाद धर्मशाला में बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। 10 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    Himachal Weather Update: धर्मशाला में आज दोपहर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। (Himachal Today Weather Hindi News) मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार दोपहर बाद धर्मशाला में वर्षा की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम धर्मशाला में हो रहे आइपीएल मैच पर खलल नहीं डालेगा। पश्चिमी विक्षोभ का आगामी दिनों में भी अधिक असर नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मई से पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा अधिक असर 

    इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। 10 मई से पश्चिमी विक्षोभ का अधिक असर दिखेगा और अधिकतर स्थानों पर वर्षा हो सकती है। शनिवार सुबह बादलों छाने से लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों, रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला आदि में हल्का हिमपात हुआ।

    सोलन और पालमपुर की रात गर्म

    दोपहर मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में दो से करीब पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। ऊना से अधिक शिमला। शुक्रवार को ऊना से अधिक पालमपुर, सोलन व शिमला की रात गर्म दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें: IPL Match In Dharamshala: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आज, बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट डायवर्ट

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: न आए तीनों निर्दलीय विधायक और न दिया कोई जवाब, 11 मई को बहस के बाद इस्तीफा मामले में आएगा फैसला