Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मांदल बना अढाल प्रीमियर लीग विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 08:04 PM (IST)

    जितेंद्र मेहता रोहड़ू रोहडू के समाला स्थित खेल स्टेडियम में अढाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रि

    Hero Image
    थाना मांदल बना अढाल प्रीमियर लीग विजेता

    जितेंद्र मेहता, रोहड़ू

    रोहडू के समाला स्थित खेल स्टेडियम में अढाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में थाना मांदल की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर रोहडू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान बीसीसी रोहडू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी हैप्पी मेहता व अढाल पंचायत के उपप्रधान अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे। विधायक ब्राक्टा ने टूर्नामेंट के आयोजक नवयुवक मंडल अढाल को खेल मैदान के विस्तार के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवयुवक मंडल अढाल के प्रधान रविद्र ठाकुर ने बताया कि 16 दिन तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहडू उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से 128 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला थाना मांदल व धारा के मध्य खेला गया। इसमें धारा की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 74 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए थाना मांदल की टीम ने शुरुआती दो विकट के जल्द गिरने के बाद मुकाबला मुश्किल दिख रहा था लेकिन सौरव जोबटा के 37 रन की पारी की बदौलत इस मैच को आसान बनाया। जिसके बाद थाना मांदल ने इस मैच को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में जीत पर विजेता टीम थाना मांदल को एक लाख एवं दूसरे स्थान पर रही धारा की टीम को 50 हजार की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित

    प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। धारा टीम के दिग्विजय को पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं थाना मांदल टीम के सौरव को फाइनल का मैन ऑफ द मैच, भूठ टीम के दीपराज को बेहतरीन क्षेत्ररक्षक, अढाल टीम के सुनील को बेस्ट कीपर, जिताटा टीम के मुकेश राणा को बेहतरीन बल्लेबाज, जिताटा टीम के ही रितिक को बेहतरीन गेंदबाज के खिताब से सम्मानित किया गया।