हिमाचल TGT भर्ती में हुई दो साल की देरी, उम्मीदवारों की आयु सीमा हो गई पूरी; अब नहीं कर पाएंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 937 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जिससे बेरोज़गारों को राहत मिली है। हालांकि दो वर्ष की देरी के कारण कई अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर जाने से निराश हैं। 45 वर्ष की आयु सीमा होने से कई उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। अभ्यर्थियों ने सरकार से आयु सीमा में छूट देने की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। दो वर्ष देरी से आरंभ हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती से कई अभ्यर्थी आयु सीमा पूरी होने के कारण बाहर हो गए हैं। सरकार ने दो वर्ष पहले टीजीटी पदों को भरने की मंजूरी दी थी। अब सरकार टीजीटी के 937 पदों को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने जा रही है।
30 मई से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने से एक तरफ जहां बेरोजगारों को राहत मिली है, वहीं कुछ लोगों को मायूसी भी हाथ लगी है।
वर्ष 2024 में राज्य मंत्रिमंडल ने टीजीटी के इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी। राज्य चयन आयोग के भंग होने, फिर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के कारण भर्ती लटकी रही।
आवेदन की उम्र 45 साल
सरकार ने प्रयास भी किए लेकिन भर्ती में फिर भी देरी हुई। इन दो वर्षों के भीतर कई लोग ओवरएज हो गए हैं। यानि आवेदन करने के लिए जो 45 साल की आयु रखी गई थी उसे पार गए गए हैं।
इससे लोग खासे परेशान हैं। आयोग ने इसके लिए जो आवेदन मांगे हैं उसमें महिला अभ्यर्थियों से भी फीस ली जा रही है, जबकि पहले यह फीस माफ थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि दो वर्ष पहले इसी भर्ती के तहत बैचवाइज, पूर्व सैनिक, खेल कोटा से भर्ती हो चुकी है। सीधी भर्ती की परीक्षा नहीं हुई।
अंतिम चांस से खत्म होंगे
इसमें कई लोग आयु सीमा पूरी कर गए हैं। उनका जो अंतिम चांस था वह भी खत्म हो गया है। जो लोग चयनित भी होंगे वे भी खेल, पूर्व सैनिक और बैचवाइज भर्ती से लगे शिक्षकों से कनिष्ठ होंगे, जबकि पद एक साथ विज्ञापित किए गए थे।
इसमें सबसे ज्यादा नुकसान सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को ही हो रहा है। आवेदक राकेश कुमार, मीना देवी, प्यारे लाल का कहना है कि सरकार हमें आयु सीमा की छूट दे ताकि दो वर्ष देरी के कारण जो आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी मौका मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।