Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में बाढ़ के बाद सरकार ने 65% नेटवर्क बहाल किया, 374 साइटें अभी भी निष्क्रिय

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:31 PM (IST)

    प्रदेश सरकार दूरसंचार सेवाओं को बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है। चंबा कुल्लू और लाहौल-स्पीति में क्षतिग्रस्त साइटों को ठीक करने पर ध्यान दिया जा रहा है। भारी बारिश के कारण नेटवर्क को नुकसान पहुंचा था लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम करने लगें।

    Hero Image
    चंबा, कुल्लू व लाहुल-स्पीति में 65 प्रतशित नेटवर्क बहाल हुआ (फोटो: जागरण)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल ने बताया कि सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप 2 सितंबर तक केवल 374 साइटें ही निष्क्रिय थीं।

    वर्तमान में चंबा जिला में नेटवर्क में 65 प्रतिशत सुधार हुआ है। लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2 सितंबर तक इन जिलों की 65 प्रतिशत क्षतिग्रस्त साइटों को क्रियाशील बनाना सुनिश्चित किया।

    25 और 26 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के कारण चंबा, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिलों में दूरसंचार नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा।

    नेटवर्क आउटेज रिपोर्ट के अनुसार भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण चंबा जिले में एयरटेल, रिलायंस जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया द्वारा संचालित कुल 1761 साइटों में से 27 अगस्त तक 1155 (लगभग 66 प्रतिशत) साइटें निष्क्रिय थीं, जिससे संचार सुविधाएं बड़े पैमाने पर बाधित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि भरमौर क्षेत्र में बीएसएनएल की दस साइटों में से पांच पर माइक्रो-वेव कनेक्टिविटी के माध्यम से नेटवर्क बहाल कर दिया गया है और शेष साइटों पर भी शीघ्र ही नेटवर्क बहाल कर दिया जाएगा।

    इसके अतिरिक्त एक सप्ताह के भीतर ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बहाल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भरमौर क्षेत्र में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी 6 सितंबर तक चालू होने की संभावना है जबकि एयरटेल की 2जी सेवाएं पहले ही बहाल कर दी गई हैं।

    कुल्लू जिला में 2 सितंबर तक एयरटेल दूरसंचार सेवाओं की 877 साइटों में से 84.9 प्रतिशत क्रियाशील कर दी गईं। जबकि रिलायंस जियो की 1173 साइटों में से 65 प्रतिशत दूरसंचार सेवाएं सुचारू रूप से काम कर रही हैं।

    बीएसएनएल की 391 साइटों में से लगभग 20 प्रतिशत दूरसंचार सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

    लाहुल-स्पीति जिला में एयरटेल की 63 साइटों में से 96.8 प्रतिशत दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जबकि रिलायंस जियो सर्विसेज़ की 170 साइटों में से 84.1 प्रतिशत सेवाओं ने 2 सितंबर तक सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner