Teachers Day: हर शिक्षक में होते हैं खास गुण, विद्यार्थियों के भविष्य को देते हैं दिशा, बोले शिक्षा मंत्री धर्माणी
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि शिक्षकों का समाज निर्माण में विशेष योगदान है। हर शिक्षक में कुछ खास गुण होते हैं जिनसे वे विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देते हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन कठिन कार्य है। ब्यूरोक्रेट और टेक्नोक्रेट बनाने में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहता है। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सदैव याद रखने की बात कही।

जागरण संवाददाता, शिमला। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सभी अध्यापकों का समाज निर्माण में विशेष योगदान है। हर शिक्षक की अपनी एक खासियत होती है और इन्हीं गुणों के आधार पर वे विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन करना कठिन कार्य है। जो शिक्षक इस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे भी समान रूप से बधाई के पात्र हैं।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि ब्यूरोक्रेट और टेक्नोक्रेट को तैयार करने में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहता है। अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे भी सेवानिवृत्त शिक्षक रहे हैं और कभी भी कक्षा में देर से नहीं पहुंचे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लेते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के शिक्षक विजय चौधरी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बच्चों को आगे बढ़ाया है।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक और विद्या उपासक शिक्षिका के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन से 70 विद्यार्थी भारत कोटे से नौकरियों में चयनित हुए हैं तथा 8 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।मंत्री ने कहा कि हर शिक्षक की अपनी विशेषता होती है और उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।