Shimla News: फर्जी निकली प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे शिक्षक की डिग्री, केस दर्ज
Shimla News पुलिस को दी शिकायत में आईवीवाई इंटरनेशनल स्कूल भट्टाकुफर के प्रधानाचार्य विशाल ठाकुर ने कहा कि अरुण ठाकुर नाम का व्यक्ति शारीरिक शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था। जांच में पता चला की भर्ती की गई डिग्री फर्जी निकली।

शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला के निजी स्कूल में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। पिछले तीन सालों तक आरोपित शिक्षक अपने फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करता रहा। इसकी शिकायत स्कूल के पास पहुंची तो स्कूल प्रशासन इसकी जांच की। प्रबंधन के स्तर पर की गई जांच में सर्टिफिकेट जाली पाए गए हैं।
पुलिस ने स्कूल प्रधानाचार्य की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपित शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
फर्जी डिग्री जमा कर करता रहा नौकरी
पुलिस को दी शिकायत में आईवीवाई इंटरनेशनल स्कूल भट्टाकुफर के प्रधानाचार्य विशाल ठाकुर ने कहा कि अरुण ठाकुर नाम का व्यक्ति शारीरिक शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था। वह शिमला जिला के चौपाल का मूल निवासी है। स्कूल प्रबंधन को अरुण ठाकुर की फर्जी डिग्री बारे शिकायत मिली। इसके बाद आरोपी की डिग्री जांची गई, तो पता चला कि उसकी कॉलेज की डिग्री फर्जी है। जिस कॉलेज का उसने जिक्र किया, उस कॉलेज में कभी उसने पढ़ाई की ही नहीं है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आरोपित शिक्षक ने अपनी डिग्री में जिस कॉलेज का जिक्र किया था, उस कॉलेज से वह पढ़ा ही नहीं था। आरोपित ने जाली प्रमाण पत्र देकर शारीरिक शिक्षक की नौकरी हासिल की और आर्थिक लाभ लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ धोखाधड़ी की। फर्जी डिग्री जमा करके वह लगातार तीन साल से इस स्कूल में नौकरी करता रहा, बच्चों को पढ़ाता रहा। अंत में किसी ने उसकी फर्जी डिग्री की शिकायत दी, जिसके बाद इस धांधली का भंडाफोड़ हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्व आईपीसी की धाराओं 420, 467, 468 व 471 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।