Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश कश्‍यप ने Shimla To Amritsar फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, PM का किया धन्‍यवाद; बोले- 'केंद्र के समक्ष उठाएंगे किराए का मुद्दा'

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 12:05 PM (IST)

    भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला से अमृतसर जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है। इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेग ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम मोदी को धन्यवाद, हमारे पास हवाई कनेक्टिविटी है : कश्यप

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला हवाई अड्डे से (शिमला से अमृतसर) नियमित रूप से चलने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि दिल्ली से शिमला फ्लाइट के बाद अब अमृतसर शिमला फ्लाइट भी शुरू हो गई है। इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश और शिमला को बड़ा लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द होगा हवाई अड्डे का विस्‍तारीकरण

    इस कार्य के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय उड्डयन मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एंव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह शिमला हवाई अड्डे की लंबित मांग थी जो कि अब पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हवाई अड्डे का विस्तारीकरण भी किया जाएगा। जिससे इसमें सुविधा बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से 2003 की हार का बदला लेगा भारत, कल होगा World Cup का फाइनल; मॉलरोड पर जनता के साथ मैच देखेंगे CM सुक्खू

    बढ़ रही हवाई जहाज की संख्या

    शिमला हवाई अड्डे में अब हवाई जहाज की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है, जो कि अच्छे संकेत है। अमृतसर, दिल्ली, धर्मशाला एंव कुल्लू, इस प्रकार काफी स्थानों के साथ अब शिमला की कनेक्टिविटी भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस डायनेमिक रेट के हिसाब से कुछ सीटों पर अच्छे रेट दे रही है, पर अंतिम सीटें कुछ ज्यादा ही महंगी है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: सावधान! बंद होने जा रहा मनाली-लेह मार्ग, इस दिन से पहले निपटा लें काम; उपायुक्‍त ने जारी की सूचना

    इस विषय को लेकर भी हम केंद्र को अपने सुझाव प्रेषित करेंगे और लोकसभा सत्र के दौरान भी इन टिकटों के पैसे कैसे कम हो सके उसके ऊपर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर निर्देशक एयरपोर्ट शिमला धन पाल, सदस्य कर्ण नंदा, गौरव कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहें।