Himachal Weather Today: मैदानों में धूप, रोहतांग और शिंकुला में हल्का हिमपात; पढ़िए आज कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में सोमवार की सुबह रोहतांग शिंकुला के साथ कुछ और जगहों पर हल्की बर्फबारी देखी गई लेकिन शाम होते-होते मौसम साफ होने लगा। उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटक जल्द ही अटल टनल रोहतांग देख सकेंगे। अगले तीन-चार दिन तक निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा के साथ ही हिमपात हो सकता है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में सोमवार को रोहतांग, शिंकुला सहित अन्य दर्रों पर हल्का हिमपात हुआ और शाम होने तक आसमान साफ हो गया। हालांकि, मनाली-केलंग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
वहीं, पर्यटक जल्द ही अटल टनल रोहतांग का दीदार कर सकेंगे। टनल के दोनों छोर पर पांच फीट ऊंची बर्फ की परत सैलानियों के स्वागत को तैयार है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अटल टनल तक सड़क दोतरफा वाहनों के लिए बहाल कर दी है। कहीं-कहीं गाड़ियों को पास देने में दिक्कत है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो एक-दो दिन के भीतर फोर बाय फोर वाहनों में पर्यटक टनल के दीदार कर सकेंगे। तीन-चार दिन तक प्रदेश के निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात होने की संभावना है।
23 मार्च को सभी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना व्यक्त की गई है। दो दिन से प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। सीजन में पहली बार ऊना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंचा है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि अब तापमान में वृद्धि होने का क्रम जारी रहेगा, लेकिन अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होने की संभावना अभी बनी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।