Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुक्खू सरकार की क्या है 'एंटी हेल नेट योजना'? जो रामपुर व ननखड़ी के बागवानों के लिए बनी वरदान

    By narveda kaundal Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 03:35 PM (IST)

    Shimla News सुक्खू सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के 87 पात्र बागवानों को ‘एंटी हेल नेट’ खरीदने के लिए 64 लाख 24 हजार रुपये खर्च किए। उन्हें एंटी हेल नेट खरीदने के लिए उद्यान विभाग रामपुर द्वारा 80 फीसदी उपदान प्रदान किया गया। बागवानों और किसानों को इस योजना से खूब मुनाफा हो रहा है।

    Hero Image
    Shimla News: सरकार की एंटी हेल नेट योजना रामपुर व ननखड़ी के बागवानों के लिए वरदान। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। Anti Hail Net Yojana उद्यान विभाग रामपुर ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के 87 पात्र बागवानों को ‘एंटी हेल नेट’ खरीदने के लिए 64 लाख 24 हजार रुपये का उपदान प्रदान कर लाभान्वित किया है। इन बागवानों को प्रदेश सरकार की एंटी हेल नेट योजना वरदान साबित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलों को अच्छे दामों में बेचकर कमा रहे मुनाफा

    उन्हें एंटी हेल नेट खरीदने के लिए उद्यान विभाग रामपुर की ओर से 80 प्रतिशत उपदान प्रदान किया गया। जिससे वे अपने नकदी फलों को ओलों से बचाने में सफल रहे व इन फलों को अच्छे दामों में बेचकर लाभान्वित भी हुए हैं। भविष्य में भी इन बागवानों को ओलों से फलों के नुकसान का डर भी खत्म हो गया है।

    सरकार पात्र बागवानों और किसानों को 80 फीसदी उपदान करती है प्रदान

    प्रदेश सरकार पात्र बागवानों व किसानों को अपने नकदी फसलों व फलों को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट खरीदने पर 80 प्रतिशत उपदान प्रदान करती है, ताकि बागवान व किसान अपने नकदी फसलों को ओलों से बचा सके।

    यह भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में नशा तस्करी का भंडाफोड़, चरस मामले में तीन लोग गिरफ्तार; एक किलो नशीला पदार्थ बरामद

    उद्यान विकास अधिकारी रामपुर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस चालू वित्तीय वर्ष में ननखड़ी व रामपुर के कुल 87 पात्र बागवान जिनमें 75 बागवान पुरूष व 12 महिला बागवानों ने इस योजना का लाभ उठाया है जिन्हें सरकार की ओर से 80 प्रतिशत उपदान प्रदान किया गया है।

    उन्होंने क्षेत्र के पात्र बागवानों से कहा है कि जिन्होंने अभी तक अपने फलों को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेलनेट नहीं लगाया है। वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: बिलासपुर के घुमारवीं में दर्दनाक हादसा, सीमेंट से लोड ट्रक हुआ अनियंत्रित, चपेट में आने से व्यक्ति की मौत