Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: IAS अधिकारी नवीन तंवर की और बढ़ी मुश्किलें, निलंबित कर सकती है सरकार

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 08:58 AM (IST)

    किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर बैंक क्लर्क की भर्ती परीक्षा देने के मामले में दोषी हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन तंवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब विधि विभाग ने सुक्खू सरकार को सलाह दी है कि इस अधिकारी को निलंबित कर दिया जाए। विधि विभाग ने कहा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो उसे खुद ही निलंबित माना जाए।

    Hero Image
    IAS अधिकारी नवीन को निलंबित कर सकती है सरकार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। (IAS Naveen Tanwar may be suspended) दूसरे के स्थान पर बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा देने के दोषी हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन तंवर (IAS officer Naveen Tanwar) को निलंबित किया जा सकता है। विधि विभाग ने हिमाचल सरकार (Sukhu Government) को राय दी है कि मामले को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से उठाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार दोषी आइएएस अधिकारी को निलंबित कर सकती है। जबरन सेवानिवृत्त करने के बारे में भी केंद्र सरकार ही निर्णय ले सकती है। विधि विभाग ने इसके बारे में राय के साथ फाइल कार्मिक विभाग को लौटा दी है। विधि विभाग ने लिखा है कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो उसे स्वत: निलंबित समझा जाना चाहिए।

    नवीन ने 24 मार्च को 14 दिन के अवकाश के लिए ईमेल की थी। इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से नवीन को सात दिन का अवकाश दिया गया था। 2014 में गाजियाबाद स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की क्लर्क भर्ती परीक्षा हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'मेरी नाक न कटे...,' मंडी रैली में सुप्रिया श्रीनेत और राहुल गांधी पर जमकर बरसीं कंगना

    इसमें दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में 14 मार्च को सीबीआइ कोर्ट में तंवर समेत छह लोगों को दोषी पाते हुए तीन साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। वर्ष 2019 में नवीन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हो गए। इन दिनों वह चंबा जिले के भरमौर में सहायक उपायुक्त (एडीसी) के पद पर कार्यरत हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: सुरेश कारदो बोले- मार्कंडेय को टिकट दिया तो कांग्रेस अधिकारी देंगे इस्तीफा, नेता की एंट्री से पहले दी चेतावनी