Himachal News: शिमला में मॉल रोड पर आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूली छात्रा पर हमला
शिमला के मॉल रोड पर आवारा कुत्तों ने एक स्कूली छात्रा पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुँचाया और नगर निगम व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। नागरिकों का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है जिससे दहशत का माहौल है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह मॉल रोड पर स्कूल जा रही एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया।
कुत्तों ने बच्ची की टांग पर काट लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत आइजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है।
लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसमें खासकर बच्चों और बुजुर्गों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।