Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में हजारों छात्रों के लिए बड़ी राहत, ओपन से दसवीं कर अब 11वीं में ले सकेंगे रेगुलर एडमिशन

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh News राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) से दसवीं कक्षा करने वाले राज्य के हजारों छात्र अब 11वीं कक्षा में नियमित दाखिला (Regular Admission) ले सकेंगे। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए 21 दिसंबर तक स्कूलों में दाखिला लेने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    हिमाचल में राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) के विद्यार्थियों को मिलेगा 11वीं में रेगुलर एडमिशन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) से दसवीं कक्षा करने वाले राज्य के हजारों छात्र अब 11वीं कक्षा में नियमित दाखिला ले सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग में ऐसे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए 21 दिसंबर तक स्कूलों में दाखिला लेने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक उत्तर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है छात्र अपने रिस्क पर कक्षा 11 में दाखिला लेंगे क्योंकि मार्च महीने में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं होनी है अभी जो छात्र पढ़ रहे हैं उनका पाठ्यक्रम लगभग पूरा हो चूका है, इसलिए उन्हें अपने सिलेबस को पूरा करना होगा।

    स्टेट ओपन स्कूल की ओर से दसवीं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम बीते 2 दिसंबर को घोषित किया गया था। विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11वीं कक्षा में दाखिले की मांग उठ रही थी।

    शिक्षा निदेशालय के समक्ष को लेकर काफी आवेदन आए थे जिसके बाद विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सभी छात्रों को राहत दे दी है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! अब शहरों में भी चला सकेंगे होम स्टे, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी; नहीं लेना होगा NOC

    कोटबेजा में कैसी जगह रहकर छात्र कर रहे पढ़ाई

    उधर, कसौली उपमंढल के अंतर्कोगत, टबेजा पंचायत के गुनाई गांव में प्राथमिक पाठशाला के विधार्थी इन दिनों स्कूल की बिल्डिंग टूट जाने के कारण  लगभग पिछले कुछ महीनों से सामुदायिक भवन की बिल्डिंग व किराये के कमरों में चल रहा है। यह किराया भी शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा चुकाया जा रहा है।

    कुछ कक्षाएं सामुदायिक भवन में चल रही है। स्कूल में प्री नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक 54 विद्यार्थी है। इन पर स्कूल में दो शिक्षक तैनात है। प्री नर्सरी में कुल छात्रों की संख्या 22 है, जिनके लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा अपने स्तर पर एक और शिक्षक रखा गया है।

    स्कूल के भवन को बीते वर्ष असुरक्षित घोषित कर प्रशासन द्वारा इसको तोड़ने के आदेश दिए गए थे। इस पर गुनाई स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा कार्रवाई करते हुए खुले बाजार में भवन के तोड़ने की नीलामी की गई थी और प्रक्रिया पूरी कर बोली लेने वाले पक्ष द्वारा शिक्षा विभाग की ट्रेजरी मे 1.15 लाख रुपये भी जमा करवा दिए गए थे। इस वर्ष मार्च में स्कूल भवन को तोड़ दिया गया था। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में प्रमोट हुए कर्मचारियों के लिए अहम खबर, 15 दिन में संभालना होगा पदभार; देरी की तो हो जाएंगे आदेश रद