Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में नए साल से पहले शिक्षकों के लिए खुशखबरी! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ताओं के पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और जल्द ही नियुक्तियां दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शिक्षकों के खाली पदों को सीधी भर्ती से भरना है। इसके लिए पहले एसओपी बनेगी और फिर अतिथि शिक्षकों का पैनल बनाकर उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा।

    By Anil Thakur Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से पहले एसओपी बनेगी। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिक्ता शिक्षकों के खाली पड़े पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की है। इसके लिए पहले एसओपी बनेगी। उसके अनुसार अतिथि शिक्षकों का पैनल बनाकर उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों का मर्जर भी कर रही है और युक्तिकरण की प्रक्रिया भी शुरू की है।

    अब तक भरे जा चुके हैं 3200 पद 

    पहले चरण में इसके तहत जो शिक्षक सरप्लस होंगे उन्हें वहां भेजा जाएगा जहां पर पद खाली है। बावजूद इसके भी पद खाली रहता है, तब अतिथि शिक्षकों को पढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में 6 हजार पदों को भरने की मंजूरी दी थी। 3200 के करीब पदों को भरा जा चुका है।

    2800 पदों को राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही आयोग को इसका प्रस्ताव तैयार करके भेजा जाएगा। अतिथि शिक्षक एक अस्थायी व्यवस्था है। यदि कोई शिक्षक अवकाश पर जाता है या पद खाली है, तो जब तक वहां स्थायी तौर पर शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक वह बच्चों को अतिथि शिक्षक पढ़ाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'सक्षम लोगों से लेंगे पानी के बिल', सीएम सुक्खू ने की घोषणा; अदाणी की इस कंपनी की बिजली सब्सिडी भी खत्म की

    उन्हें पीरियड के हिसाब से राशि दी जाएगी। इसका मकसद स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई में एक दिन भी बाधा न आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत्त है। पूर्व सरकार के समय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का बूरा हाल था।

    जिन के परिणाम घोषित, जल्द देंगे नियुक्ति

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में 1500 पदों को पदाेन्नति, सीधी भर्ती व बैच वाइज आधार पर भरा है।

    अभी आयोग ने 5 विषयों का परिणाम घोषित किया है। विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं कि जल्द ही नियुक्तियां दे दी जाए। कालेजों में भी खाली पदों को भरा जा रहा है।

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। भाजपा सदन में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए ताकि हर मुद्दे पर चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी सवाल सदन में आएंगे सरकार उनका जवाब देगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में इन स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के बाद नहीं मिलेगी छुट्टी, 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे स्कूल; नई व्यवस्था लागू