Sonia Gandhi News: आज कांग्रेस करेगी राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का एलान, दिनभर चर्चा में रही सोनिया गांधी
Rajya Sabha News हिमाचल से राज्यसभा सीट के नामांकन के लिए बस एक दिन रह गया है लेकिन कांग्रेस अभी तक ये नहीं तय कर पाई है कि हिमाचल से किस प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाए। वहीं आज दिनभर सोनिया गांधी के नाम की चर्चा रही। चर्चा है कि सोनिया गांधी को हिमाचल या फिर राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामित किया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Congress Rajya Sabha Leader: हिमाचल से राज्यसभा सीट (Himachal Rajya Sabha Seat) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को महज एक दिन शेष रह गया है। कांग्रेस पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि यहां से किस प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाएगा। मंगलवार को दिनभर प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष वह रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को हिमाचल से राज्यसभा भेजने की चर्चा रही, लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया।
चर्चा है कि सोनिया गांधी को हिमाचल या फिर राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामित किया जा सकता है। बुधवार को पार्टी आला कमान प्रत्याशी के नाम का औपचारिक एलान करेगी क्योंकि 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने हैं।
हाईकमान के निर्णय के बाद स्थिति होगी स्पष्ठ
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक इस मसले पर अनौपचारिक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री नेकहा कि पार्टी हाईकमान का निर्णय आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सीएम ने दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से की चर्चा
ऐसे में अब बुधवार को ही कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगा सकता है। प्रदेश में सत्ता-संगठन की तरफ से कांग्रेस हाईकमान को सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की सहमति दे चुकी है। इसके साथ ही बीते दिन मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से भी पूरे मसले पर चर्चा की थी।सिंघवी का भी लिया जा रहा नाम
हिमाचल से राज्यसभा के लिए कांग्रेस हाईकमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनू सिंघवी को भेज सकती है। वैसे पूरा दिन सोनिया गांधी व अजय माकन के नाम की चर्चा चलती रही। अभी पार्टी नेता आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार का रहे हैं। सिंघवी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उनका गांधी परिवार से पुराना नाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।