Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonia Gandhi News: आज कांग्रेस करेगी राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का एलान, दिनभर चर्चा में रही सोनिया गांधी

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 10:56 PM (IST)

    Rajya Sabha News हिमाचल से राज्यसभा सीट के नामांकन के लिए बस एक दिन रह गया है लेकिन कांग्रेस अभी तक ये नहीं तय कर पाई है कि हिमाचल से किस प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाए। वहीं आज दिनभर सोनिया गांधी के नाम की चर्चा रही। चर्चा है कि सोनिया गांधी को हिमाचल या फिर राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामित किया जा सकता है।

    Hero Image
    कल कांग्रेस करेगी राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का एलान, दिनभर चर्चा में रही सोनिया गांधी

    जागरण संवाददाता, शिमला। Congress Rajya Sabha Leader: हिमाचल से राज्यसभा सीट (Himachal Rajya Sabha Seat) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को महज एक दिन शेष रह गया है। कांग्रेस पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि यहां से किस प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाएगा। मंगलवार को दिनभर प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष वह रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को हिमाचल से राज्यसभा भेजने की चर्चा रही, लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा है कि सोनिया गांधी को हिमाचल या फिर राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामित किया जा सकता है। बुधवार को पार्टी आला कमान प्रत्याशी के नाम का औपचारिक एलान करेगी क्योंकि 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने हैं।

    हाईकमान के निर्णय के बाद स्थिति होगी स्पष्ठ

    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक इस मसले पर अनौपचारिक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने

    कहा कि पार्टी हाईकमान का निर्णय आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

    सीएम ने दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से की चर्चा

    ऐसे में अब बुधवार को ही कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगा सकता है। प्रदेश में सत्ता-संगठन की तरफ से कांग्रेस हाईकमान को सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की सहमति दे चुकी है। इसके साथ ही बीते दिन मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से भी पूरे मसले पर चर्चा की थी। 

    सिंघवी का भी लिया जा रहा नाम

    हिमाचल से राज्यसभा के लिए कांग्रेस हाईकमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनू सिंघवी को भेज सकती है। वैसे पूरा दिन सोनिया गांधी व अजय माकन के नाम की चर्चा चलती रही। अभी पार्टी नेता आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार का रहे हैं। सिंघवी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उनका गांधी परिवार से पुराना नाता है।

    सीएम बोले- हाईकमान तय करेगा नाम

    विधायक दल मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा यह फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी। उनके ध्यान में अब तक कोई नाम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे प्रत्याशी बनाकर भेजेगी, हम उसे जिताकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अभी नामांकन के लिए अभी एक दिन शेष है। इसमे नाम फाइनल हो जाएगा।

    सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका यहां अपना घर है, अगर वो हिमाचल से राज्यसभा जाती हैं तो उनका स्वागत है। वहीं कांग्रेस विधायक दल मीटिंग में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को भी शामिल होना था।

    सूत्र बताते हैं कि राज्यसभा का नाम फाइनल नहीं होने की वजह से राजीव शुक्ला इस मीटिंग में नहीं आएं। अब शुक्ला बुधवार को शिमला आ सकते हैं। 

    27 फरवरी को चुनाव

    राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। इनकी छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी और इसी दिन रिजल्ट आएंगे। विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। परिणाम देर शाम को घोषित होगा।

    आज कैबिनेट बैठक, प्रस्तावक कौन बनेगा इस पर होगी चर्चा

    राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को होगी। बैठक में सबसे अहम मुद्दा राज्यसभा सदस्य के नामांकन का रहेगा। नामांकन पत्र के सैट कौन भरेगा। कौन कौन प्रस्तावक बनेंगे यह सारी चीजें तय की जाएगी। यह महत्वपूर्ण विषय कैबिनेट की बैठक में चर्चा में रहेगा।

    इनके नाम भी चर्चा में थे

    सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद है। पिछले काफी समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिसके चलते उनके चुनाव लड़ाकर राज्यसभा भेजने पर भी चर्चा चली हुई है। वहीं प्रियंका वाड्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी का नाम भी चर्चा में है।