लोअर बाजार में लापरवाही की खरीदारी
लोअर बाजार में लोगों की आवाजाही जारी थी। लोग गंतव्य की ओर बढ़ र

जागरण संवाददाता, शिमला : लोअर बाजार में लोगों की आवाजाही जारी थी। लोग गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। संडे मार्केट सजी हुई थी। जगह-जगह सजी कपड़ों की रेहड़ी के पास खरीददारी के लिए महिलाएं खड़ी थी। सस्ते जूते, बैग, छाते सहित अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही थी। शेर-ए-पंजाब से लेकर सीटीओ चौक के बीच बाजार में दिनभर लोगों की आवाजाही रही। महिलाएं खरीददारी करती हुई लापरवाह दिखीं तो बुजुर्ग व बच्चे भी बाजार घूमने पहुंचे हुए थे। तहबाजारी ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हुए थे। छुट्टी का दिन होने के कारण बाजार में खूब भीड़ नजर आ रही थी। दुकानों में हैंड सैनिटाइजेशन के कोई इंतजार नहीं दिखे।
कोरोना संकट में शहर के लोअर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है। बाजार में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
आगामी दिनों में भीड़ ऐसे ही बढ़ती रही तो मामले और अधिक बढ़ सकते हैं। वर्तमान में जिले के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रोजाना 30 से 40 केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अधिक सतर्क रहने की अपील की है।
मास्क पहनने दिखी औपचारिकता
हालांकि बाजार में सभी लोग मास्क पहने हुए थे लेकिन कुछ ने औपचारिकता के तौर पर गले में मास्क लटकाए हुए थे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सही तरीके से पहनना बहुत जरूरी है।
पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
रिज व मालरोड पर पुलिस कर्मी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करते हैं। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। शिमला घूमने आए पर्यटक नियमों को ताक पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं। रिज मैदान व मालरोड सहित लक्कड़बाजार में सैलानियों का जमावड़ा अकसर नजर आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।