Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Weather: राजधानी शिमला में मौसम ने फिर ली करवट, ओलावृष्टि व बारिश से घटा तापमान

    By rohit nagpalEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 08:29 PM (IST)

    राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम ने फिर से करवट ली पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया। दोपहर बाद राजधानी शिमला में काफी ओले गिरे और इसी तरह से ऊपरी शिमला में भी कई स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि होती रही। इससे मौसम पूरी तरह से बदल गया। राजधानी में दोपहर पहले तक लोग आराम से घूम रहे थे।

    Hero Image
    ओलावृष्टि व बारिश से घटा तापमान, File Photo

    जागरण संवाददाता, शिमला।  राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम ने फिर से करवट ली, पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया। दोपहर बाद राजधानी शिमला में काफी ओले गिरे और इसी तरह से ऊपरी शिमला में भी कई स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि होती रही। इससे मौसम पूरी तरह से बदल गया। राजधानी में दोपहर पहले तक लोग आराम से घूम रहे थे, वहीं बाद में ठंड के कांपते हुए ओलावृष्टि से बचते हुए रिज व मालरोड पर भी दौड़ते हुए दिखाई दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे लोग

    शहर में पिछले तीन से चार दिनों से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिख रहे है। सोमवार को भी तापमान में बारिश व ओला वृष्टि के बाद तापमान पांच से छह डिग्री तक नीचे गिरा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।

    comedy show banner
    comedy show banner