Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, ट्रैफिक जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त; आठ KM के सफर में लग रहा डेढ़ घंटा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:12 PM (IST)

    शिमला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो गई है। 8 किलोमीटर के सफर में डेढ़ घंटे से ज्यादा लग रहा है। पुलिस ने 46 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और 21 बाइक सवारों को तैनात किया है। शहर में 30 भीड़भाड़ वाले क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं।

    Hero Image
    शिमला में 8 किलोमीटर के सफर को लग रहा डेढ़ घंटा

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालत यह है कि 8 किलोमीटर के सफर को डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। शुक्रवार को भी ट्रैफिक जाम के कारण सड़क पर वाहन धीरे धीरे रेंगते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारादेवी से बस स्टैंड आने में लगभग डेढ़ घंटे लोग वाहनों में बैठे रहे। हालांकि, यह किलोमीटर के हिसाब से 8 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी नहीं है। सामान्य तौर पर 20 मिनट से ज्यादा इस सफर में नहीं लगते हैं, लेकिन शुक्रवार को डेढ़ घंटा इस सफर में लग। सवा 12 बजे तारा देवी से बस में बैठे हुए लोग डेढ़ बजे बस स्टैंड पहुंचे।

    मैदानी राज्यों में तपती गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में, लगभग 2,00,000 से 2,25,000 वाहन शिमला शहर में प्रवेश कर चुके हैं और बाहर निकल चुके हैं।

    ट्रैफिक के बेहतर संचालन के लिए यातायात विंग शिमला में कुल 46 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इन कर्मियों को शहर भर में 30 ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगता है।

    भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक सुधार के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गई है। कुल 21 बाइक सवारों को भी शिमला शहर में और उसके आसपास यातायात को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है। ये सवार तीव्र गतिशीलता सुनिश्चित करेंगे, भारी वाहनों के प्रवाह को प्रबंधित करने में सहायता करेंगे और यातायात से संबंधित मुद्दों पर तेजी से प्रतिक्रिया देंगे, जिससे शहर में समग्र यातायात विनियमन प्रयासों का समर्थन होगा।

    थाना प्रभारियों को निर्देश

    शिमला जिला में एसपी शिमला की ओर से सभी थाना प्रभारियों को अपने थाने के अधिकार क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक के संचालन के लिए निर्देश दिए गए है। इसके अलावा बेहतर यातायात विनियमन सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

    शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेकार खड़े और लावारिस वाहनों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अनुरोध है कि वे यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों का उपयोग कम से कम करें, खासकर मुख्य क्षेत्रों में, ताकि वाहनों की भीड़ को कम किया जा सके।

    30 ट्रैफिक प्वाइंट किए चिन्हित

    शिमला पुलिस ने शहर के लिए 30 ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए है, जहां पर ज्यादा जाम लगता है। शोघी बाजार, तारादेवी होल्डिंग, गोयल मोटर, कच्ची घाटी, चक्कर क्रासिंग, आरटीओ, 103 सुरंंग, सीएमपी चैकपोस्ट, रेलवे निकासी, बैंड बाक्स-2, विंटर फील्ड, पंचायत भवन, राजीव भवन, ट्रिपल एच, बेम्लोई, एडवर्ड, नवबहार, जाखू बाइफरकेशन, चलौठी, ताराहाल पेट्रोल पंप, स्नो व्यू, छोटा शिमला बाइफरकेशन, मशोबरा बाइफरकेशन, होटल दावत ढली, सुर्या होटल, डेंटल हास्पिटल और आइजीएमसी नाला शामिल है।