Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला में तीन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान में जुटी पुलिस टीम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    शिमला के तीन निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा। तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है। पहले भी शिमला सचिवालय हाईकोर्ट और जिला अदालत को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

    Hero Image
    शिमला में तीन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता,शिमला। राजधानी शिमला में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के तीन निजी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और बम निरोधक दस्ते को तुरंत स्कूल परिसरों में भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम निरोधक टीम ने स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। फिलहाल सभी हालात सामान्य हैं और खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। बच्चों की कक्षाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

    जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

    पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा। इससे पहले भी शिमला सचिवालय, हाईकोर्ट और जिला अदालत को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन हर बार यह अफवाह साबित हुई।