Himachal Accident News: शिमला सड़क हादसे में दो लोग घायल, IGMC में चल रहा इलाज; जांच में जुटी पुलिस
शिमला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बनूटी के पास एक कार खाई में गिरी जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं बीसीएस में एक ट्रक और बस की टक्कर से लंबा जाम लग गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में वीरवार को 2 सड़क हादसे पेश आए है। इनमें एक सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला में बनूटी के पास दोपहर के समय पेश आया है। शिमला से घणाहट्टी की तरफ जा रही एक आल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है।
इन्हें उपचार के लिए आइजीएमसी अस्पताल में में भर्ती किया गया है। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी रमेश चंद 58 वर्ष और जानकी देवी 34 वर्ष के रूप में हुई है।
इन दोनों का आइजीएमसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया और अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस हादसों के कारणों की भी जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बीसीएस में एक ट्रैक और निजी बस में टक्कर हो गई। ट्रक और निजी बस की टक्कर में हालाकिं किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं, लेकिन सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इसके कारण बीसीएस से लेकर खलीणी और विकासनगर तक वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई।
ट्रैफिक जाम के कारण शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चंद मिनटों का सफर घंटों में करना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दिन के समय ट्रकों की आवाजाही शोघी मैहली बाईपास से की जाए, ताकि शहर में लोगों को परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।