Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा टाउन हाल, रंगोली स्पर्धा कराने का नगर निगम ने लिया फैसला

    By rohit nagpalEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 09:26 PM (IST)

    इस बार शिमला शहर के टाउन हॉल को मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा। नगर निगम शिमला ने इस बार राजधानी में टाउन हॉल को मिट्टी के दीयों से सजाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रंगोली की प्रतिस्पर्धा भी स्कूली बच्चों के लिए कराने की योजना है। ये मिट्टी के दीये आसपास की स्वयंसेवी संस्थाओं से खरीदने की योजना है।

    Hero Image
    मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा टाउन हाल

    जागरण संवाददाता, शिमला। इस बार शिमला शहर के टाउन हॉल को मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा। नगर निगम शिमला ने इस बार राजधानी में टाउन हॉल को मिट्टी के दीयों से सजाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रंगोली की प्रतिस्पर्धा भी स्कूली बच्चों के लिए कराने की योजना है। ये मिट्टी के दीये आसपास की स्वयंसेवी संस्थाओं से खरीदने की योजना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक शिमला में लेंगे आनंद

    मेयर सुरेंद्र चौहान ने इसके लिए निगम प्रशासन को निर्देश दिया है कि लाइटों के बजाय मिट्टी के दीये जलाए जाएं। स्थानीय स्तर पर जो लोग दीये बना रहे हैं, उन्हें रोजगार मिले और एक नई और पारंपरिक दिवाली का आनंद शहर के लोग और सैलानी शिमला में उठा सकें।