Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: संस्कृत में शपथ लेने वाले हिमाचल के दूसरे राज्यपाल बनें शिव प्रताप शुक्ल, हुआ जोरदार स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 04:14 PM (IST)

    शिव प्रताप शुक्ल संस्कृत में शपथ लेने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे राज्यपाल बनें। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की खजनी तहसील के रुद्रपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल के 29वें राज्यपाल के तौर पर 18 फरवरी को दोपहर दो बजे शिमला स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी पत्नी का स्वागत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू l

    शिमला, जागरण संवाददाता। शिव प्रताप शुक्ल संस्कृत में शपथ लेने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे राज्यपाल बनें। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की खजनी तहसील के रुद्रपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल के 29वें राज्यपाल के तौर पर 18 फरवरी को दोपहर दो बजे शिमला स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव प्रताप शुक्ल का शुक्रवार शाम शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें व उनकी पत्नी जानकी शुक्ल को हिमाचली टोपी व शाल भेंटकर सम्मानित किया। 71 वर्षीय शुक्ल से पहले आचार्य देवव्रत ने 12 अगस्त, 2015 को संस्कृत में शपथ ली थी।

    अधिकारियों ने शुक्ल का स्वागत

    शुक्ल का शुक्रवार शाम 4.20 बजे शिमला पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन व्यस्तता के कारण वह 5.23 बजे अनाडेल हेलीपैड और वहां से राजभवन पहुंचे। उन्हें लाने के लिए सरकार ने अपना हेलीकाप्टर भेजा था। अनाडेल में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

    कई नेता हुए शामिल

    राजभवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों सहित मुख्य संसदीय सचिवों, विधायकों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी उपस्थित रहे। आज दोपहर दो बजे शुक्ल ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।