Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 43 दिन बाद पीटीएफ की हड़ताल खत्म, शिक्षकों के निलंबन आदेश होंगे निरस्त

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 09:04 PM (IST)

    प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद 43 दिनों से चल रहा अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। बैठक में 21 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा हुई जिसमें पदोन्नति संबंधी चिंताओं का समाधान किया गया। सरकार ने मांगों पर सहमति जताई है जिससे कर्मचारियों को राहत मिली है।

    Hero Image
    क्रमिक अनशन पर बैठी महिला शिक्षिकाओं को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवाते शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मांगों को लेकर पिछले 43 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक के बाद संघ ने अपने आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर स्कूल शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां पर क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षकों को जूस पिलाकर उन्होंने आंदोलन को समाप्त करवाया। पिछले 42 दिनों से क्रमिक अनशन चला हुआ था। राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में 21 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की गई।

    संघ ने शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन को लेकर अपना पक्ष रखा। उनका तर्क था कि इससे उनकी पदोन्नति प्रभावित होगी। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी श्रेणी की पदोन्नति प्रभावित नहीं होगी। निदेशालय का पुनर्गठन सरकार की नीति के तहत किया गया है। अब स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी। इसमें संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सुझाव के अनुसार ही इसमें आंशिक बदलाव किया जाएगा।

    बैठक में तय किया गया कि निदेशालय में अधिकारियों के कार्यों का बंटवारा प्री प्राइमरी से पांचवीं कक्षा, कक्षा 6 से 12 तक दो अतिरिक्त निदेशक व्यवस्था देखेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशक सारी व्यवस्थाओं को देखेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों ने बैठक की प्रोसेसिंग जारी करने का आग्रह किया है। जिसका आश्वासन उन्हें दिया गया है।

    न्यायालय से वापिस ले लेंगे अपील

    प्राथमिक शिक्षक संघ ने न्यायालय में अपील की है। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा कर लेती है तो वह अपनी अपील वापिस लेंगे। 8 शिक्षकों को निलंबित किया गया था उनके आदेशों को निरस्त करने का आश्वासन दिया गया है।

    बीते 24 अप्रैल को प्राथमिक शिक्षक संगठन ने चौड़ा मैदान के बाहर विशाल प्रदर्शन किया था। उसके बाद यह क्रमिक हड़ताल पर बैठ गए थे और अब करीब डेढ़ महीने की हड़ताल के बाद कर्मचारियों की मांगों पर सरकार की ओर से सहमति बनी है।

    कर्मचारियों की मांगों पर बनी है सहमति

    इस बारे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई है। लगभग सभी मांगों को मान लिया गया है। लेकिन वित्तीय मामलों पर अभी समय लगेगा। कर्मचारी भी इस बैठक से सहमत है और एक बड़ा कैडर शिक्षा का प्राथमिक संघ से जुड़ा है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इस बैठक के बाद अब कर्मचारी अपनी हड़ताल वापिस ले लेंगे। पदोन्नति से जुड़े मामलों में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।