Shimla News: हिमाचल में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग भर्ती से पहले होगी संस्थानों की जांच, सतर्क हुआ विभाग
एनटीटी शिक्षकों की भर्ती से पहले शिक्षा विभाग नर्सरी टीचर ट्रेनिंग संस्थानों की जांच करवाएगा। भर्ती के लिए एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन) ने जो नियम तय किए हैं उसके तहत भर्ती की पात्रता के लिए 2 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
शिमला, जागरण संवाददाता । एनटीटी शिक्षकों की भर्ती से पहले शिक्षा विभाग नर्सरी टीचर ट्रेनिंग संस्थानों की जांच करवाएगा। भर्ती के लिए एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन) ने जो नियम तय किए हैं उसके तहत भर्ती की पात्रता के लिए 2 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग ने संस्थानों से मांगी जानकारी
डिप्लोमा करवाने वाले संस्थान एनसीटीई से मान्यता प्राप्त होने चाहिए। जबकि सरकार के ध्यान में आया है कि प्रदेश में ज्यादातर डिप्लोमा धारक ऐसे हैं जिन्होंने एक साल का डिप्लोमा किया है। इनमें भी ज्यादातर बाहरी राज्यों के हैं और कई संस्थानों की मान्यता को हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने रद्द कर दिया है। कोर्ट केस से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन) से संस्थानों को लेकर जानकारी मांगी है।
नर्सरी और केजी कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले शिक्षा विभाग एनटीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों की पड़ताल करना चाहता है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते रोज दिल्ली में केंद्रिय शिक्षा मंत्री व शिक्षा मंत्रालय के सचिव सहित एनसीटीई सचिव के साथ मुलाकात की थी।
केंद्र से पत्र आने के बाद शुरू होगी आगामी प्रक्रिया
राज्य सरकार ने केंद्र से एक साल का डिप्लोमा धारकों को भर्ती के लिए नियमों में छूट मांगी है। केंद्र ने ब्रिज कोर्स करवाने की मंजूरी मांगी है।
एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जाएगी
केंद्र ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है, लेकिन अभी आधिकारिक पत्र आने का इंतजार किया जा रहा है। केंद्र से अधिकारिक पत्र आने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले को कैबिनेट में रखेगा। सरकार की मंजूरी आने के बाद इस मामले में आगामी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग चाहता है कि एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जाएगी।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने ब्रिज कोर्स के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पहले इसकी पड़ताल की जाएगी कि कौन कौन से संस्थान मान्यता प्राप्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।