Himachal Crime: होटल की रेटिंग कर पैसे कमाने का लालच पड़ा महंगा, युवक को लगी 9 लाख रुपये की चपत
शिमला में एक युवक को होटल रेटिंग के नाम पर ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगाया। युवक को व्हाट्सएप पर मैसेज मिला और टास्क के बदले पैसे का लालच दिया गया। युवक ने कई बार में पैसे जमा किए। बाद में पैसे वापस मांगने पर इनकम टैक्स भरने का बहाना बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में होटल की रेटिंग कर पैसे कमाने का लालच एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक से होटल की रेटिंग के बहाने शातिरों ने लाखों रुपए ठग लिए। इस बारे में युवक ने पुलिस को शिकायत दी है। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज कर लिया और अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा गांव शकराला डाकघर मल्याणा तहसील एवं जिला शिमला ने पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित को पहले व्हाटसऐप पर मैसेज आया। इसमें पीड़ित युवक से होटल की रेटिंग करने के बहाने 150 रुपए देने की बात कही गई। इसके बाद युवक को एक लिंक भेजा गया। इसमें युवक से कुछ टास्क करने के लिए कहा गया। टास्क के बदले में युवक को पैसे मिलने थे।
कुछ टास्क बदले में आरोपियों ने युवक को छोटी-छोटी पेंमेंट भी कर दी। इसके बाद युवक उनके झांसे में आ गया। इसके बाद अगले टास्क के लिए युवक को पहले के 5 लाख रुपए जमा करवाने थे। युवक ने 5 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद युवक से कहा गया कि आपका टास्क पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन जब युवक ने जमा की गई राशि वापिस मांगी तो युवक से इनकम टैक्स जमा करवाकर पैसे वापस करवाने की बात कही गई।
इसके बाद युवक ने फिर पेमेंट की। कुल तीन बार पेमेंट की गई। आरटीजीएस मोबाइल पेमेंट और गूगल पे से राशि भेजी गई। इसके बाद भी उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया और बहाने बनाते रहे। तब युवक को समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद युवक ने छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।