Shimla News: NPA बहाल न हुआ तो 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे चिकित्सक, काले बिल्‍ले लगाकर जताएंगे विरोध

Shimla News चिकित्सा अधिकारी संघ ने चिकित्सकों को नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बहाल न किए जाने पर 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है। 27 से 29 मई तक सभी चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर विरोध जताएंगे।