Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हर घर पर लगेगी नगर निगम की प्लेट, टैक्स, कूड़े, पानी व बिजली बिल घर से ही जमा करवाने की सुविधा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    शिमला नगर निगम नवंबर में 34 में से तीन वार्डों में घरों के बाहर क्यूआर कोड वाली प्लेट लगाएगा। इन प्लेटों में भवन की पूरी जानकारी होगी जिससे संपत्ति कर कूड़ा बिजली और पानी के बिलों का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। ट्रायल सफल होने के बाद यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों की हाजिरी भी इसी सिस्टम से लगेगी।

    Hero Image
    शिमला नगर निगम घरों में लगवाएगा नेम प्लेट

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में 34 में से तीन वार्डों में नवंबर में आपके घर के आगे नगर निगम की प्लेट लगेगी। इसमें नगर निगम की ओर से भवन मालिक के घर की आइडी तैयार करके क्यूआर कोड बना कर लगाया जाएगा। इसमें भवन की पूरी आइडी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे भवन का संपत्ति कर, कूड़े का बिल, बिजली बिल, पानी बिल को अदा करने की सुविधा मिलेगी। इन प्लेट्स के लगने के बाद शहर के लोगों को अपने बिल जमा करवाने के लिए निगम के कार्यालय नहीं आना होगा। सभी को घर पर ही बिल की अदाएगी की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही इसमें पूरी तरह से भवन का रेवेन्यू रिकॉर्ड भी अपडेट कर दर्ज किया जाएगा।

    भवन कितने साल पहले बना है, कितने वर्ग मीटर में बना है। इसकी पूरी जानकारी इसमें मुहैया करवा दी जाएगी। नगर निगम शिमला ने इसके लिए ट्रायल शुरू कर दिया है। इसकी सफलता के बाद पहली नवंबर से शहर के तीन वार्डों में ये सुविधा दी जानी है।

    इसके बाद शहर के अन्य हिस्से में भी लागू किया जाना प्रस्तावित है। घर से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों की भी लगेगी हाजिरी : आपके घर से कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी किसी भी दिन बिना कूड़ा उठाने के लिए न आए , इन प्लेट्स के लगने के बाद ऐसा संभव नहीं होगा।

    कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी को प्लेट पर लगे स्कैनर को स्कैन पर रोजाना अपनी हाजिरी लगानी होगी। नगर निगम प्रशासन ने इसका पूरा साफ्टवेयर तैयार कर लिया है। अब इसे जमीन पर उतार कर लागू किया जाना है। इसके धरातल पर उतरते ही लोगों को राहत मिलेगी।