Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: मिडल बाजार बम धमाके का सच आएगा सामने, राज्य की CID बाहरी राज्य की फॉरेंसिक लैब से कराएगी जांच

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 10:43 AM (IST)

    शिमला के मॉल रोड पर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष से मात्र सौ मीटर की दूरी पर मिडल बाजार बम धमाके को लेकर धमाके की सच्चाई अब आएगी सामने। धमाकों की सच्चाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिडल बाजार बम धमाके की जांच अब होगी बाहरी राज्यो में (फाइल फोटो)

    यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। मॉल रोड़ शिमला के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मात्र सौ मीटर की दूरी पर मिडल बाजार बम धमाके (Middle Bazar Bomb Blast) को लेकर धमाके की सच्चाई तक पहुंचने के लिए हिमाचल प्रदेश सीआईडी (Himachal CID) बाहरी राज्यों की फॉरेंसिक लैब से जांच करवाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका मुख्य कारण यह है कि एनएसजी की रिपोर्ट में रासायनिक तत्व पाए गए हैं जबकि जुन्गा फॉरेंसिक लैब जिसके आधार पर शिमला पुलिस ने जांच रिपोर्ट दी उसमें गैस रिवास से धमाका बताया गया है।

    ऐसे में वास्तविक तथ्यों तक पहुंचने और ये जानने कि आखिर एनएसजी की रिपोर्ट मे जो आया है तो उस तरह का धमाका हुआ कैसे। इतने बड़े धमाके के क्या कारण है सीआईडी इस जांच में लगी है।

    सीआईडी को सौंपी गई जांच

    मिडल बाजार में हुए धमाके को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। यही नहीं प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से एनएसजी को जांच करने का लिए कहा गया था। एनएसजी की रिपोर्ट और पुलिस की रिपोर्ट में अंतर होने के कारण ही ये जांच सीआईडी को सौंपी गई है।

    मिडिल बाजार स्थित हिमाचल रसाेई (रेस्टोरेंट) में हुए संदिग्ध ब्लास्ट की जांच की जा रही है। इस धमाके में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग घायल हुए थे। धमाका इतना जोर से हुआ था कि कई किलोमीटर तक उसकी गूंज सुनाई दी और आसपास की दुकानों व घरों के शीशे तक टूट गए थे।

    ये भी पढे़ं- चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी को लेकर राज्य सतर्क, सीएम सुक्खू बोले- बेबी इन्फ्लूएंजा पर प्रदेश सरकार की नजर

    18 जुलाई 2023 को हुआ था धमाका

    राजधानी शिमला के मिडल बाजार में ये धमाका 18 जुलाई 2023 को शाम करीब 7 बजे हुआ था। इस दौरान बाहर से गुजर रहे कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी। एनएसजी की बीस सदस्यीय टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए थे।

    इस दौरान केंद्रीय टीम घटनास्थल से ईंट, पत्थर, दीवार से गिरा रेत सीमेंट, लकड़ी के टुकड़े और शीशे के टुकडों को जांच को लेकर गई थी। इस संबंध में प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की तरफ से पत्र लिखा गया था जिसमें जांच करने को कहा गया।

    ये भी पढ़ें- राज्य के युवाओं को मिलेगा शिक्षक बनने का मौका, 5291 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू