Shimla MC Election 2023: नगर निगम चुनावों के चलते प्रशासन ने बदली परीक्षाओं की तिथियां
पहले यह पेपर 2 मई को होगा। साथ ही विवि प्रशासन ने बीएससी. ऑनर्स बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के कुछ पेपरों की तिथि में बदलाव किया है। शिमला विश्वविद्यालय ने नगर निगम चुनाव के चलते शास्त्री सालाना परीक्षाओं के 3 पेपरों की तिथि में भी बदलाव किया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। शिमला विश्वविद्यालय ने नगर निगम चुनाव के चलते शास्त्री सालाना परीक्षाओं के 3 पेपरों की तिथि में भी बदलाव किया है। शास्त्री प्रथम वर्ष कोर्स नंबर ईएनवीएस, एईसीसी, पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा अब 23 मई को होगी। पहले यह पेपर 2 मई को होना था। इसके अलावा शास्त्री दूसरे वर्ष कोर्स नंबर ईएनजी डीएससी 202/ईएनजी ऑनर्स जीई 203 ब्रिटिश साहित्य कोर्स प्ले एंड नोवल का पेपर अब 26 मई को होगा, जबकि पहले यह पेपर 28 अप्रैल को होना था।
शास्त्री तृतीय वर्ष के तहत कोर्स नंबर एसएचटी-एफ-6 (धर्मशास्त्र) का पेपर अब 3 मई को होगा। पहले यह पेपर 2 मई को होगा। साथ ही विवि प्रशासन ने बीएससी. ऑनर्स बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के कुछ पेपरों की तिथि में बदलाव किया है।
बीएससी ऑनर्स बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष के तहत पर्यावरण विज्ञान कोर्स नंबर ईएनवीएस2 एईसीसी 2 का पेपर अब 23 मई को होगा। पहले यह पेपर 2 मई को होना था। इसके अलावा बीएससी. ऑनर्स बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी तृतीय वर्ष बायोटैकनालजी के पेपर में बदलाव किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।