Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला के मालरोड पर जमकर चले लात-घूंसे, टूरिस्ट और दुकानदार के बीच हुआ झगड़ा; क्यों हुआ विवाद?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:33 AM (IST)

    शिमला के मालरोड पर पर्यटकों और दुकानदारों के बीच झगड़ा हो गया। एक स्थानीय युवक ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार विवाद सामान की खरीदारी और वापसी को लेकर हुआ जिसके बाद दुकानदार ने पर्यटकों से मारपीट की। स्थानीय लोगों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि पर्यटन पर गलत प्रभाव न पड़े।

    Hero Image
    शिमला के मालरोड पर जमकर चले लात घूंसे, स्थानीय युवक ने बीच

    जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला के मालरोड पर जमकर चले लात घूंसे, टूरिस्ट और दुकानदारों के बीच हुआ झगड़ा; स्थानीय युवक ने बीच बचाव कर शांत करवाया मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

    शिमला के मालरोड पर दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस बीच स्थानीय युवक ने बीच-बाचव कर मामला शांत करवाया। इस झगड़े की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

    स्थानीय लोगों का कहना की दुकानदार से सामान की खरीदारी और वापसी को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार द्वारा पर्यटकों के साथ मारपीट की गई और पर्यटकों पर डंडे से हमला करने का प्रयास किया गया।

    पर्यटक स्थल पर अगर बाहर से आने वाले लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाए तो गलत है शिमला पर्यटन स्थल है ऐसे में इस तरह का बर्ताव सही नहीं पुलिस को आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए फिर चाहे दोषी पर्यटक हो या स्थानीय लोग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें