आज से शिमला रेलवे स्टेशन पर होगा सन्नाटा, 13 दिन तक बंद रहेगी टॉय ट्रेन की सर्विस; क्या है वजह?
कालका-शिमला रेल मार्ग पर शिमला स्टेशन तक रेल सेवा आज से 12 जून तक बंद रहेगी। समरहिल के पास पुल की मरम्मत का काम चल रहा है। दो साल पहले पुल टूटने के बा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। कालका शिमला ट्रेक पर आज से शिमला स्टेशन तक रेलों की आवाजाही बंद हो गई। रेल की आवाजाही तारादेवी व जतोग स्टेशन तक ही हो सकी।
समरहिल के पास दो साल पहले टूटे ब्रिज को बरसात के दौरान किसी तरह से ओर नुकसान की आशंका तो नहीं हैं, इसे देखते हुए पहले ही मरम्मत का काम किया जा रहा है।
कालका से तारादेवी के लिए तीन ट्रेन
शुक्रवार से शुरू हुआ काम अब 12 जून तक चलेगा। इस दौरान रेलवे की दिल्ली से आई टीम इस ब्रिज की मरम्मत व रखरखाव का काम करेगी। इसके बाद यहां पर फिर से रेलों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा। कालका से तारादेवी के लिए तीन व जतोग के लिए एक ट्रेन आएगी।
समरहिल में रेलवे ट्रेक पर मरम्मत के लिए टीम ने सुबह देरी से काम शुरू किया, हालांकि बारिश के चलते पहले दिन काम को ज्यादा गति देने में सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन काम शुरू हो गया है। अब 12 तक इसे खत्म किया जाना प्रस्तावित है।
क्यों मरम्मत का काम हैं अनिवार्य
समरहिल के पास दो साल पहले एडवांस स्टडी से मलबा आने के कारण पुरा पुल बह गया था। एक समय तो यहां पर रेल की पटरी का नामो निशान नहीं था। रिकॉर्ड समय में रेलवे ने लोहे का पुल बनाकर ट्रेनों की आवाजाही को बहाल किया था। इसके बाद से हर साल बरसात से पहले इसका रखरखाव किया जाता है।
इस बार भी बरसात से पहले ये रुटीन का काम किया जा रहा है। 14 अगस्त 2023 को यहां पर नाला आने के कारण काफी नुकसान हुआ था। एक ही दिन में इसके नीचे शिव बावड़ी के मंदिर में 20 लोगों की मौत हो गई थी।
इस कारण पटरी के नीचे नाला बन गया था । इस साल भी रेल विभाग की टीम ने पहले इसका निरीक्षण किया था। अब इसका मरम्मत का कार्य शुरू किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।