Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Fraud Case: लोन देने वाले एप पर भूलकर भी न करें क्लिक, साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    Shimla Fraud Case लोन लेने के लिए इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध एप के बारे में साइबर पुलिस ने प्रदेशवासियों को सचेत किया है। साइबर पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसका कारण यह है कि लोन के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 20 Feb 2023 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    लोग सस्ता लोन लेने के चक्कर में आनलाइन ठगी करने वाले शातिरों का शिकार हो रहे।

    शिमला, जागरण संवाददाता। लोन लेने के लिए इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध एप के बारे में साइबर पुलिस ने प्रदेशवासियों को सचेत किया है।

    साइबर पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसका कारण यह है कि लोन के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लागों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। लोन के लिए आवेदन करने के दौरान जानकारी देते समय ही लोग ठकी का शिकार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 प्रतिशत से अधिक एप फर्जी

    साइबर पुलिस के अनुसार लोन देने वाली 70 प्रतिशत से अधिक एप फर्जी हैं। प्रदेश में वर्तमान में शिमला, धर्मशाला और मंडी में साइबर थाने चल रहे हैं।

    अन्य जिलों में ऐसे मामले पुलिस थानों में ही दर्ज किए जा रहे हैं। कुछ समय से लोन के एप से ठगी के मामले बढ़े हैं। लोग सस्ता लोन लेने के चक्कर में आनलाइन ठगी करने वाले शातिरों का शिकार हो रहे हैं।

    लोन एप का उपयोग न करें

    साइबर क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  भूपेंद्र नेगी ने कहा कि लोन एप से पैसे ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। लोग ऐसी एप का उपयोग न करें तो बेहतर होगा। किसी साइट या एप को डाउनलोड करने से पहले प्रमाणिकता जांच लें।