Shimla News: दिव्यांग कर्मियों को कार्यालय नहीं आने की छूट, आपदा के बीच आदेश जारी
शिमला जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खराब मौसम के चलते दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय में शारीरिक उपस्थिति से छूट दी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी आपदाओं को देखते हुए यह आदेश जारी किया। दिव्यांग कर्मचारी 7 सितम्बर 2025 तक घर से काम करेंगे। अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जागरण संवाददाता, शिमला। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला ने खराब मौसम और आपदा जैसी परिस्थितियों को देखते हुए शनिवार को दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय में शारीरिक उपस्थिति से छूट दे दी है।
उपायुक्त शिमला एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुपम कश्यप द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार भारी बारिश से भूस्खलन, पेड़ों के गिरने, सड़कों के बंद होने, ट्रांसफार्मरों के ठप होने और पेयजल आपूर्ति बाधित होने जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं।
ऐसे में दिव्यांग कर्मचारियों का आवागमन स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिव्यांग कर्मचारी 7 सितम्बर, 2025 (रविवार) तक अनिवार्य रूप से कार्यालय न आएं। हालांकि, उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अपनी जिम्मेदारियां वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से निभाएं।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।