Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Visit: पर्यटन सीजन के लिए पांच सेक्टर में बंटा शिमला, 100 अतिरिक्त जवान तैनात

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 10:30 AM (IST)

    क्रिसमस व नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी शिमला की पुलिस तैयार हो गई है। होटलों में पर्यटकों के लिए जहां खास तैयारियां की जा रही हैं वहीं शिमला पुलिस भी यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए अभी से तैयारी में दिख रही है।

    Hero Image
    शिमला में पर्यटकों की अधिक आवक से शहर में लगा ट्रैफिक जाम l

    शिमला, जागरण संवाददाता। क्रिसमस व नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी शिमला की पुलिस तैयार हो गई है। होटलों में पर्यटकों के लिए जहां खास तैयारियां की जा रही हैं, वहीं शिमला पुलिस भी यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए अभी से तैयारी में दिख रही है। सप्ताहांत पर भी शिमला में काफी पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस ने यातायात व कानून व्यवस्था संभालने के लिए 100 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। ये जवान शोघी से लेकर कुफरी तक तैनात रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों के लिए गाइड का काम भी करेगी पुलिस 

    शिमला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इसका इंचार्ज बनाया है। एसपी डा. मोनिका ने बताया कि अन्य राज्यों से शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस गाइड का काम भी करेगी। शहर में पांच हजार वाहन खड़े करने की क्षमता है। 30 और 31 दिसंबर को काफी पर्यटक शिमला पहुंचते हैं। ऐसे में अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था दो दिन के लिए की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है।

    ऐसे होंगे सेक्टर: सेक्टर एक में रिज, मालरोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और आकलैंड टनल तक का क्षेत्र होगा। सेक्टर-दो में विक्ट्री टनल, ताराहाल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड और संजौली का क्षेत्र होगा। सेक्टर तीन में ढली से मशोबरा और कुफरी तक का क्षेत्र आएगा। सेक्टर चार में टूटीकंडी, तारादेवी, शोघी और आइएसबीटी क्षेत्र आएगा। सेक्टर पांच में बैम्लोई, लिफ्ट, लोकल बस अड्डा रहेगा।

    क्यूआरटी की भी होगी तैनाती

    क्यूआरटी की भी होगी तैनाती पुलिस की ओर से क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को भी 30 व 31 दिसंबर को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने तीन क्रेन, पीसीआर, इंटरसेप्टर वैन के अलावा थाने और चौकियों की गाड़ियों को रूटीन मूवमेंट के निर्देश दिए हैं। पर्यटन सीजन के लिए शिमला में 100 अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है। शहर को पांच सेक्टर में बांटा है। पुलिस पर्यटकों को उनके होटल की लोकेशन बताने, गाड़ी पार्क करने की भी जानकारी देगी। 100 अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है। इसके अलावा थाने व चौकी का स्टाफ भी सहयोग करेगा। - डा. मोनिका, एसपी शिमला।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर संशय जरी, केंद्रीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू कर रहे हैं मंथन

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार का ACC-अंबुजा को झटका, अल्ट्राटेक से खरीदेगी 1.20 लाख बोरी सीमेंट