डेंटल कॉलेज शिमला में मरीज की पर्ची के अब लगेंगे 10 रुपये, एक्सरे के लिए देने होंगे 40-150 रुपये
शिमला डेंटल कॉलेज में अब मरीजों को पर्ची के लिए 10 रुपये और एक्सरे के लिए 40 से 150 रुपये देने होंगे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। दंत प्रत्यारोपण की फीस 6200 से 6700 रुपये तय की गई है पहले यह 13 हजार थी क्योंकि मशीनें नहीं थीं। बैठक में 4.4 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला स्थित डेंटल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले मरीजों से 10 रुपये पर्ची शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा एक्सरे के 40 से 150 रुपये लिए जाएंगे। यह निर्णय वीरवार को हुई डेंटल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक में लिया गया।
अस्पताल ने सरकार के आदेशों के बाद इन्हें लागू किया था, लेकिन मंजूरी अब ली है। एक्सरे की फीस पहले लागू कर वापस ले ली थी। अब मंजूरी के बाद इसे वसूलने की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। बैठक में दंत प्रत्यारोपण के लिए 6200 से 6700 रुपये फीस तय कर दी है।
पहले डेंटल कॉलेज में मशीनें न होने के कारण 13 हजार रुपये फीस थी। मरीजों का पहले बाहर दंत प्रत्यारोपण करवाना पड़ता था। पहले इस पर मरीजों को दंत प्रत्यारोपण के लिए निजी अस्पतालों में 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। बैठक में मरीजों व डॉक्टरों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही विभागाध्यक्षों को लैपटॉप देने का फैसला भी लिया है।
अस्पताल का सिटिंग एरेंजमेंट बेहतर करने के साथ मरीजों के लिए बेहतर डेंटल चेयर लगाई जाएंगी। आरकेएस की बैठक में 4.4 करोड़ रुपये का बजट पारित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों की उपलब्धियों और प्रदर्शन की समीक्षा की। समिति ने संस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए बैठक में आग्रह किया कि आउटसोर्स से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को स्वीकृति प्रदान की जाए।
सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 200 चिकित्सकों और 400 नर्सों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में नौ जिलों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 28 डायलिसिस केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। मंत्री ने दंत सेवाओं को सुव्यवस्थित करने पर भी विशेष बल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।