Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: DDO अब एक्सेल शीट पर भरेंगे कर्मचारी का डाटा, GPF सेल पर करेंगे अपलोड; 38 हजार से अधिक खुल चुके खाते

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 09:36 AM (IST)

    Shimla News अब हिमाचल महालेखाकार (एजी) कार्यालय ने जीपीएफ खाते खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसके तहत सभी विभागीय डीडीओ को एक्‍सेल शीट पर कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी भरकर एजी आफिस के जीपीएफ सेल को मेल करनी होगी। इसी के आधार पर ही जीपीएफ खाते खोले जाएंगे। 38368 कर्मचारियों को जीपीएफ खाता नंबर आवंटित किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    DDO अब एक्सेल शीट पर भरेंगे कर्मचारी का डाटा, GPF सेल पर करेंगे अपलोड

    शिमला, राज्य ब्यूरो: हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के बीस जुलाई तक सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के 38368 खाते खुल चुके हैं। अब हिमाचल महालेखाकार (एजी) कार्यालय ने जीपीएफ खाते खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसके तहत सभी विभागीय डीडीओ को एक्‍सेल शीट पर कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी भरकर एजी आफिस के जीपीएफ सेल को मेल करनी होगी। इसी के आधार पर ही जीपीएफ खाते खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38368 कर्मचारियों को जीपीएफ खाता नंबर आवंटित किए जा चुके

    जिन सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का विकल्प चुना था, ऐसे 38368 कर्मचारियों को जीपीएफ खाता नंबर आवंटित किए जा चुके हैं। एजी आफिस ने इन कर्मचारियों की जानकारी को कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    एजी कार्यालय ने डीडीओ के साथ-साथ राज्य कोषागार अधिकारियों को पांच अगस्त तक कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी भेजने के लिए कहा है। 70 हजार से अधिक कर्मचारियों की जानकारी एजी के पास पहुंची है।

    डीडीओ के लिए जारी दिशानिर्देश

    -एजी की वेबसाइट पर 20 जुलाई, 2023 तक अपलोड किए गए जीपीएफ खाता नंबर अंतिम हैं। इस कार्यालय द्वारा अंशधारकों का विवरण फीड कर जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर दी गई है। पुराने केस एक्सल सीट पर भेजने की आवश्यकता नहीं है।

    -डीडीओ की तरफ से ऐसे केस जोकि एजी कार्यालय में नामांकन डाक या मैसेंजर के माध्यम से भेजे गए हैं, लेकिन एजी आफिस ने जीपीएफ नंबर आवंटित नहीं किए गए हैं। डीडीओ से अनुरोध कि इनकी जानकारी को एक्सेल शीट पर भेंजे। एक्सल शीट में गलती नहीं होनी चाहिए।

    -उन मामलों में जहां जीपीएफ खाता नंबर और नामांकन के आवंटन के लिए आवेदन किए गए हैं। लेकिन, डीडीओ द्वारा एजी कार्यालय में जमा नहीं किया गया है। उन्हें डाक या मैसेंजर के माध्यम से फाइल रूप में आवेदन और नामांकन साथ ही एक्सल शीट कार्यालय को ईमेल करनी होगी।

    -जीपीएफ खाता संख्या के लिए एक्सल शीट को एजी कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जैसा कि वर्तमान में किया जा रहा है।