Shimla Crime: रातभर मिलकर पी शराब, सुबह हुआ झगड़ा.. फिर शख्स ने भाई की ही काट डाली गर्दन
शिमला में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। दोनों ने रात को शराब पी थी जिसके बाद सुबह झगड़ा हुआ। आरोपी को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। होटल के कमरे में मृतक का शव खून से सना मिला था और कमरे से टूटी हुई बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में चचेरे भाई की हत्या के मामले में पंचकूला के आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वीरवार तक आरोपी पुलिस रिमांड पर था। पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों ने रात को मिलकर शराब पी। सुबह करीब 3 बजे दोनों जब सोने वाले थे, तो किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।
इस दौरान आरोपी ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में प्राप्त हुए साक्ष्य को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी अर्जुन को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया था।
आरोपी ने अपने चचेरे भाई आकाश का शिमला के एक निजी होटल में 13 जून को कत्ल किया था। 13 जून की सुबह करीब 10 बजे होटल के रिसेप्शनिस्ट मनीष ठाकुर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
कॉल करने वाले ने यह भी बताया कि अर्जुन शर्मा ने अपने परिजनों को फोन कर स्वीकार किया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है और होटल के कमरे की जांच की जानी चाहिए।
सूचना मिलते ही होटल प्रबंधन ने मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला, जहां आकाश शर्मा का शव पलंग पर खून से सना मिला। उसकी गर्दन कटी हुई थी और सिर पर गहरे घाव के निशान थे। कमरे में टूटी हुई बीयर की बोतल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।