Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Covid Cases: क्या फिर से कोरोना दे रहा दस्तक, शिमला IGMC में दो लोगों की मौत; लग चुकी थी वैक्सीन

    By rohit nagpalEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 06:18 PM (IST)

    लंबे समय से कोरोना से मरीजों की मौत नहीं हो रही थी। इसी महीने कोरोना के मामले अप्रैल के बाद आने शुरू हुए। इससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की मौत हुई हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंडी जिला के करसोग के जाछ गांव के 69 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं।

    Hero Image
    शिमला IGMC में कोरोना से दो लोगों की मौत, फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Two Dead Due To Covid: आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital)  में लंबे समय से कोरोना से मरीजों की मौत नहीं हो रही थी। इसी महीने कोरोना के मामले अप्रैल के बाद आने शुरू हुए। अब इससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंडी जिला के करसोग के जाछ गांव के 69 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्सीन के दोनों टीके लगे हुए थे

    इन्हें उपचार के लिए मंगलवार को दोपहर बाद भर्ती करवाया था। इनका कोरोना का टेस्ट सकरात्मक पाया गया था इन्हें गुर्दे व बुखार की तकलीफ थी। बुधवार को दोपहर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया गया । इनकी मृत्यु का कारण अचानक हृदय की गति बंद होना बताया गया। इनको वैक्सीन की दोनों टीके लगे हुए थे। वहीं दूसरा मामला कुल्लू जिला के आनी तहसील के सरली गांव का है।

    Also Read: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महंगाई पर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही

    पहले से भी थे बीमार

    यहां से 68 साल के व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में मंगलवार को भर्ती करवाया था। शाम के समय इन्हें अस्पताल लाया तो ये इनका कोरोना टेस्ट सकरात्मक पाया गया। इनको सॉस, हृदय की मासपेशियों का संक्रमण और खून की खराबी के साथ मधुमेह की शिकायत थी। बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया है। इन्हें भी दोनों वैक्सीन लगी थी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया कि दोनो की कोरोना रिपोर्ट सकरात्मक आई थी।

    Also Read: दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, रिश्तेदारों के यहां से लौट रहे थे घर