Shimla Covid Cases: क्या फिर से कोरोना दे रहा दस्तक, शिमला IGMC में दो लोगों की मौत; लग चुकी थी वैक्सीन
लंबे समय से कोरोना से मरीजों की मौत नहीं हो रही थी। इसी महीने कोरोना के मामले अप्रैल के बाद आने शुरू हुए। इससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की मौत हुई हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंडी जिला के करसोग के जाछ गांव के 69 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। Two Dead Due To Covid: आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में लंबे समय से कोरोना से मरीजों की मौत नहीं हो रही थी। इसी महीने कोरोना के मामले अप्रैल के बाद आने शुरू हुए। अब इससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंडी जिला के करसोग के जाछ गांव के 69 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं।
वैक्सीन के दोनों टीके लगे हुए थे
इन्हें उपचार के लिए मंगलवार को दोपहर बाद भर्ती करवाया था। इनका कोरोना का टेस्ट सकरात्मक पाया गया था इन्हें गुर्दे व बुखार की तकलीफ थी। बुधवार को दोपहर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया गया । इनकी मृत्यु का कारण अचानक हृदय की गति बंद होना बताया गया। इनको वैक्सीन की दोनों टीके लगे हुए थे। वहीं दूसरा मामला कुल्लू जिला के आनी तहसील के सरली गांव का है।
पहले से भी थे बीमार
यहां से 68 साल के व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में मंगलवार को भर्ती करवाया था। शाम के समय इन्हें अस्पताल लाया तो ये इनका कोरोना टेस्ट सकरात्मक पाया गया। इनको सॉस, हृदय की मासपेशियों का संक्रमण और खून की खराबी के साथ मधुमेह की शिकायत थी। बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित किया है। इन्हें भी दोनों वैक्सीन लगी थी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया कि दोनो की कोरोना रिपोर्ट सकरात्मक आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।