Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: चमियाणा अस्पताल की दूरी को कम करेगी छोटा शिमला-मल्याणा सड़क, इन जगहों के लोगों को होगी आसानी

    शिमला के आधे से ज्यादा शहर को चमियाणा अस्पताल पहुंचने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े। इसलिए छोटा शिमला से लेकर मल्याणा के बीच की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद छोटा शिमला खलीणी पुराना बस स्टैंड विक्ट्री टनल कैथू 103 टनल टूटीकंडी नाभा फागली बालूगंज समरहिल टूटू से लेकर आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों को चमियाणा अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी।

    By rohit nagpal Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Mon, 22 Jan 2024 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    चमियाणा अस्पताल की दूरी को कम करेगी छोटा शिमला-मल्याणा सड़क

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के आधे से ज्यादा शहर को चमियाणा अस्पताल पहुंचने के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े। इसलिए छोटा शिमला से लेकर मल्याणा के बीच की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद छोटा शिमला , खलीणी, पुराना बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, कैथू , 103 टनल, टूटीकंडी, नाभा, फागली, बालूगंज समरहिल, टूटू से लेकर आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों को चमियाणा अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटा शिमला से मल्याणा तक का सफर होगा आसान 

    इन्हें लंबे रास्ते से होते हुए चमियाना अस्पताल नहीं पहुंचना होगा। सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से मिले बजट से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें लगभग सवा करोड़ की राशि छोटा शिमला से मल्याणा की सड़क को चौड़ा करने के लिए खर्च की जानी है। इसके साथ ही 25 लाख की राशि इस सड़क की टारिंग के लिए खर्च की जानी है। इस सड़क के चौड़ा होने के बाद सीधे ही छोटा शिमला से मल्याणा तक का सफर आसान हो जाएगा। 

    मंजूरी मिलते ही टेंडर का काम होगा शुरू

    शहर भर से घूम कर अस्पताल पहुंचने के रास्ते से भी लोगों को निजात मिलेगी। इससे अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने का समय भी कम लगेगा और आम शहरी को अस्पताल जाने के लिए ज्यादा में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम की वित्त कमेटी से भी ये प्रस्ताव पास हो गया है। निगम की मासिक बैठक में इसकी मंजूरी मिलते ही टेंडर कर काम शुरू किया जाना प्रस्तावित है।

    बरसात से पहले काम को पूरा करने का लक्ष्य: मेयर

    निगम के में सुरेंद्र चौहान ने खुद ये मामला सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों के समक्ष उठाया था। उन्होंने इस राशि को मंजूर करके नगर निगम को दे दिया है। अब निगम की मासिक बैठक में इस पर सहमति बनते ही इसका टेंडर करके काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस बरसात से पहले ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।