Himachal News: गेयटी थियेटर में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों को लुभा रही है 500 रुपये से 1 लाख की कलाकृतियां
शिमला के गेयटी थियेटर में शुरू हुई चित्रकला प्रदर्शनी में 500 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। सरिता शर्मा के संयोजन में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में रजत शुकुंटा मोहिल कुमार बृजेश शर्मा और सरिता शर्मा की 200 कलाकृतियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह प्रदर्शनी 23 अगस्त तक चलेगी जिसमें प्रकृति से अध्यात्म तक की कलाकृतियों को दर्शाया गया है।

जागरण संवाददाता, शिमला। गेयटी थियेटर में मंगलवार को शुरू हुई चित्रकला प्रदर्शनी में 500 रुपये से एक लाख रुपये तक की कलाकृतियां पहले दिन ही दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। सरिता शर्मा के संयोजन में आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी में चार कलाकार रजत शुकुंटा, मोहिल कुमार, बृजेश शर्मा और सरिता शर्मा की 200 कलाकृतियों बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
23 अगस्त तक चलने वाली प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुली रहेगी। मोहिल कुमार ने स्कैच आर्ट, बृजेश शर्मा ने घर की साज-सज्जा के लिए खूबसूरत वाल हैंगिंग, रजत शर्मा ने एक्रेलिक आन कैनवास पर प्रकृति, अध्यात्म, पांच कैलाश, केदारनाथ मंदिर, शिमला की लाइव पेंटिंग, जंगली जानवर, फूल और सरिता शर्मा ने एक्रेलिक व वाटर कलर से तैयार कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है।
कलाकारों ने प्रकृति से अध्यात्म तक की कलाकृतियों को कैनवास पर उकेरा है। सरिता शर्मा ने महात्मा बुद्ध के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया है।
शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के नेरवा के पियुंतरा गांव निवासी चित्रकार रजत शुंकुटा ने बताया कि शिमला में उनका स्टूडियो है जहां वह नई कला पर काम कर रहे हैं। रजत को बचपन से ही प्रकृति से विशेष लगाव रहा है। प्रकृति के लगाव ने उन्हें एक कलाकार बना दिया। उनका कहना है कि एक कलाकार प्रकृति के बहुत करीब होता है और वह अपने मन के भावों को कैनवास पर उकेर कर कलाकृतियों का निर्माण करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।