Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला के ठियोग में ढह गया स्कूल भवन, छात्रों के भविष्य पर मंडराया खतरा

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    ठियोग के धर्मपुर मधान पंचायत में भारी बारिश के कारण प्री-प्राइमरी स्कूल का एक हिस्सा ढह गया। इस घटना से स्कूल के 32 बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ गई है क्योंकि उनके लिए अब कोई सुरक्षित भवन नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन पिछले चार साल से जर्जर हालत में था और पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के बावजूद कोई काम नहीं हुआ।

    Hero Image
    धर्मपुर मधान पंचायत में स्कूल भवन ढहा, 32 बच्चों की पढ़ाई पर संकट

    संवाद सूत्र, ठियोग। उपमंडल की धर्मपुर मधान पंचायत में प्री-प्राइमरी स्कूल का दो मंजिला भवन का एक हिस्सा कल रात हुई भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया।

    इसमें स्कूल का स्टोर, एक कमरा, कार्यालय के अलावा छत का हिस्सा गिर गया है। इस हादसे से स्कूल में पढ़ने वाले 32 नन्हें बच्चों के भविष्य पर संकट आ गया है। स्थानीय अभिभावक बच्चों की शिक्षा को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि अब सुरक्षित भवन न होने की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामवासियों के अनुसार, यह भवन पिछले चार साल से जर्जर हालत में था। वर्ष 2022 में इसके पुनर्निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत भी की गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक कार्य आरंभ नहीं किया था।

    पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने भी पहले मौके का दौरा कर चुके हैं जिनके सामने भी भवन को असुरक्षित घोषित करने की मांग उठाई थी। इसी तरह, एसएमसी प्रधान संजीव कश्यप ने कहा कि भवन के गिरने के बाद बच्चों के भविष्य पर अंधेरा छा गया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि स्वीकृत बजट को तुरंत खर्च कर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

    यह घटना न केवल विभागीय लापरवाही उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत को भी दर्शाती है।