शिमला बीसीएस स्कूल अपहरण मामले में रिमांड पर भेजा गया आरोपी, अदालत ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत
शिमला के बीसीएस स्कूल से तीन बच्चों का अपहरण करने वाले आरोपी सुमीत सूद को न्यायालय ने 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया था और पांच दिन की रिमांड मांगी थी जिसे न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया था।

जागरण संवाददाता, शिमला। बीसीएस स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण करने वाले आरोपी सुमीत सूद को न्यायालय ने 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था। पुलिस की ओर से आरोपी का पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था, पुलिस की दलीलों को सही न पाते हुए न्यायालय ने 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा है। बीसीएस स्कूल से शनिवार को तीन बच्चों का अपहरण कर दिया था।
इसमें से एक हरियाणा के करनाल, एक पंजाब को मोहाली व तीसरा कुल्लू का बच्चा शामिल है। इसे पुलिस ने रविवार को ही पकड़ लिया था। इस दौरान बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।