शिमला में SBI से 75 लाख गायब, बद्दी में भी लाखों की चोरी; विजिलेंस और पुलिस ने कसा शिकंजा!
शिमला में एसबीआई की शाखा से 75 लाख रुपये गायब होने पर विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है। बैंक के रिकॉर्ड कब्जे में लिए जाएंगे और कर्मचारियों से पूछताछ होगी। बद्दी के चनालमाजरा में एक बंद घर से लाखों के गहने और नकदी की चोरी हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, शिमला। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की कोटखाई शाखा की करेंसी चेस्ट से 75 लाख रुपये गायब होने के मामले में विजिलेंस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। अब विजिलेंस की टीम ने बैंक का रिकार्ड कब्जे में लेने व बैंक कर्मियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
इसके अलावा बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी की जाएगी। बीते दिनों बैंक की कोटखाई शाखा में करेंसी चेस्ट से 75 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया था। विजिलेंस ने बैंक की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर चेस्ट के वर्तमान और पूर्व संयुक्त संरक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
एसबीआइ आरबीओ-सात शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश ने तत्कालीन सेवा प्रबंधक आशुतोष कुमार चंद्रवंशी, वर्तमान सेवा प्रबंधक सुभाष पाल और रोकड़ अधिकारी दीपक कुमार पर धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया है।
छह अगस्त को बैंक शाखा में नियमित द्विमासिक मुद्रा सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 75 लाख के 500 रुपये के नोटों के 15 बंडल गायब हैं। इससे बैंक प्रबंधन और जांच अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गहनता से जांच करने पर बैंक के सिस्टम रिकार्ड और रजिस्टर में कोई विसंगति नहीं पाई गई। इसके बाद विजिलेंस में इस बारे में मामला दर्ज करवाया गया है।
चनालमाजरा में बंद घर से गहने व नकदी चोरी
बद्दी के चनालमाजरा में एक बंद घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना मानपुरा में मामला दर्ज किया गया है। मुकेश कुमार ने बताया कि पहली सितंबर को वह पत्नी और बच्चों के साथ नए घर की पूजा कर वहीं रुक गया था।
पुराने घर को ताला लगाकर बंद कर दिया था। तीन सितंबर सुबह करीब साढ़े चार बजे रणवीर सिंह ने फोन कर सूचना दी कि उसके किरायेदारों के कमरे में चोरी हुई है। इस पर मुकेश कुमार ने बेटे रोहित को घर भेजा, जिसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है।
घर से करीब 10 तोले सोना, 250 ग्राम चांदी, 60 से 70 हजार रुपये नकदी और अन्य गहने चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान में सोने का हार, झुमके, अंगूठी, मांग टीका, चांदी के कंगन, पायल, घड़ी और अन्य कीमती गहने शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।