Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ हत्याकांड: शिमला के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल, कमरे में किसी को नहीं आने देते थे; ऐसे करते थे खाने-पीने का ऑर्डर

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोपी शिमला के एक निजी होटल में ठहरे थे। मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों विक्ट्री टनल के पास होटल में कमरा बुक किया था। कमरे में किसी को आने नहीं देते थे। हमेशा कमरा बंद ही रखते थे। व्हाट्सएप के माध्यम से खाने का ऑर्डर करते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    शिमला के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल।

    जागरण संवाददाता, शिमला। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्या कांड मामले में मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान शुक्ला और प्रेमी साहिल शिमला के एक निजी होटल में ठहरे थे। दोनों ने विक्ट्री टनल के समीप एक निजी होटल में कमरा बुक किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मार्च की सुबह करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच दोनों ने होटल में चेक इन किया और दो दिन यही थे। होटल की पेमेंट दोनों ने ऑनलाइन माध्यम से की और खाने का ऑर्डर व्हाट्सएप के माध्यम से किया।

    कमरे में किसी को नहीं आने देते थे। कमरे के बाहर से ही सेवाएं लेते थे। चेक इन करने से पहले होटल स्टाफ ने दोनों के आधार कार्ड ले लिए थे। दो दिन बाद दोनों शिमला से मनाली के लिए रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने गाड़ी को लिफ्ट के साथ बनी पार्किंग में पार्क किया था।

    वहीं, शिमला के एक पेट्रोल पंप पर एक हजार रुपये का पेट्रोल भी भरवाया था। हालांकि दोनों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 18 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है।

    हत्या के बाद कई टुकड़ों में काटे शव

    बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में आरोपी मुस्कान शुक्ला ने अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसे कई टुकड़ों में काटकर मर्डर को अंजाम दिया गया था। इसके बाद आरोपी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।

    बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भी दोनों की तलाश के लिए शिमला पहुंची थी। बताया जा रहा है कि शिमला के जिस होटल में वह ठहरे थे। वह होटल पहले लीज पर था घटना के बाद से इसकी लीज रद्द कर दी गई है।

    बता दें कि सौरभ की बेरहमी से हत्या कर ड्रम के अंदर सीमेंट में शव जमाने के बाद भी नॉर्मल स्थिति में साहिल और मुस्कान टूर पर निकल पड़े। चार मार्च की शाम को ब्रह्मपुरी से पिक करने वाले टैक्सी चालक परतापुर के अजब सिंह ने उनकी 13 दिनों की यात्रा को कुछ इस तरह से बयां किया।

    अजब सिंह का कहना है कि देखने में नॉर्मल जरूर लगते थे, पर उनकी रोजाना की कार्यशैली नॉर्मल नहीं थी। हर रोज होटल में एक-एक बोतल शराब पीते थे। पब में सूखा नशा कर डांस करते थे। होली के त्योहार पर सुबह 11 बजे निकल गए थे। रात को साढ़े आठ बजे नशे में डूबे और रंगों से सरोबर होकर होटल लौटे थे।

    यह भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, शिमला से लौटते समय इस काम के लिए शामली रुकी थी मुस्कान; बिताए 30 मिनट