संजौली मस्जिद मामले में अब छह सितंबर को सुनवाई , वक्फ बोर्ड ने अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स के लिए मांगा समय
शिमला के संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत में सुनवाई हुई। वक्फ बोर्ड के वकील ने और समय मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 6 सितंबर को तय की। पहले भी बोर्ड ने समय मांगा था। निगम आयुक्त के आदेश पर कोर्ट ने रोक लगाई थी और बोर्ड को दस्तावेज पेश करने को कहा था। बोर्ड ने फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। वीरवार को संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत में एक बार फिर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हुए अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने अतिरिक्त समय मांगा। इस पर कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को तय की है। बता दें कि इससे पहले भी वक्फ बोर्ड ने इस मामले में अतिरिक्त समय की मांग की थी।
इस मामले में तीन मई को नगर निगम आयुक्त भुपेंद्र अत्री के आदेशों पर जिला अदालत ने 29 मई को रोक लगा दी थी। इसके बाद वक्फ बोर्ड को दस्तावेज पेश करने के लिए आदेश दिए थे। वक्फ बोर्ड की ओर से इस मामले में लगातार अतिरिक्त समय दस्तावेजों को लिए मांगा जा रहा है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को की जानी प्रस्तावित है। मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिल को तोड़ने के आदेश बीते साल 5 अक्टूबर को दिए जा चुके हैं।
अब इस फैसले को वक्फ बोर्ड ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। इसे तोड़ने के आदेश देने से पहले वक्फ बोर्ड को कई बार मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज देने और मस्जिद का नक्शा देने का मौका दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।