Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा या और कोई वजह? संजौली में गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले बदमाश गिरफ्तार, इलाके में दहशत का माहौल

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    शिमला के संजौली और ढल्ली में गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले दो युवक गिरफ्तार हुए हैं। CCTV की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। इनमें से एक कोटखाई और दूसरा करसोग का रहने वाला है। पुलिस ने उनके परिवारजनों को भी थाने बुलाया है। संजौली और ढल्ली थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं।

    Hero Image
    संजौली और ढली में गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले युवक गिरफ्तार (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के संजौली और ढली में करीब 25 से 30 गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने इन युवकों की पहचान कर इन्हें गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से एक युवक कोटखाई और दूसरा युवक करसोग का रहने वाला है। पुलिस को हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को जांच में शामिल कर लिया है। वहीं इनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है।

    वहीं इस मामले में संजौली और ढली थाना में अलग अलग केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस युवकों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने गाड़ियों के शीशे क्यों तोड़े।

    पुलिस ने कराया आरोपियों का मेडिकल

    बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का मेडिकल भी कराया जा रहा है कि ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि गाड़ियों के शीशे तोड़ते समय वह नशे की हालत में थे या नहीं।

    बता दें कि राजधानी शिमला के संजौली और ढली क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने 20 से 25 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे।

    संजौली क्षेत्र के तहत आने वाले ढली के हिमगिरी कालोनी तक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। यह घटना बुधवार रात को करीब साढ़े 12 बजे के दौरान पेश आई थी। आरोपियों ने पार्किंग एवं सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।

    इलाके में फैला दहशत का माहौल

    इससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस घटना के बाद संजौली और ढली थाना की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी और आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

    स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से अपील की है कि संजौली और ढली के यह इलाके घनी आबादी वाले है। यहां डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और आम नागरिक रहते हैं।

    इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आज गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं, कल को यह लोग किसी व्यक्ति पर हमला भी कर सकते हैं।

    प्रशासन और पुलिस से निवेदन है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए। ऐसी हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।