Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपीजी शिमला विश्वविद्यालय सेना के शूरवीरों और शहीदों को नमन किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 05:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शिमला एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। एनसीसी कै

    Hero Image
    एपीजी शिमला विश्वविद्यालय सेना के शूरवीरों और शहीदों को नमन किया

    जागरण संवाददाता, शिमला : एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स, छात्रों, शिक्षकों, उच्च अधिकारियों व टाफ ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते हुए भारतीय सेना के शूरवीरों और शहीदों को नमन किया और सेवानिवृत्त सैनिकों, बहादुर योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति सम्मान को व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति प्रो. डा. रमेश चौहान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर छात्रों, एनसीसी कैडेटों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों, सैन्य अधिकारियों की वीरता, उनके सेवाभाव, राष्ट्रभक्ति और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है। एनसीसी अधिकारी एवं सीटीओ प्यार सिंह ठाकुर ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सेना भारत की शान है और सभी नागरिकों को सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, आश्रितों और वीर नारियों के कल्याण के लिए धनराशि एकत्र कर सेना के कोष में योगदान करें। यह हमारे वीर सैनिकों, शहीदों और भारतीय सेना के हर सैनिक से लेकर सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार जनों और आश्रितों के प्रति सम्मान के रूप में सच्ची देशभक्ति व स्नेह होगा। इस अवसर पर डीन एकेडेमिक्स प्रो. डा. अनिल कुमार पाल, विश्वविद्यालय सलाहाकार विक्रांत सुमन, डा. अश्वनी शर्मा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner