Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Fire News: रोहड़ू में हाटकोटी मंदिर के पास मकान भीषण आग, लाखों का नुकसान

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:45 PM (IST)

    रोहड़ू के हाटकोटी मंदिर के पास एक घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई जिसमें लाखों रुपये का सामान राख हो गया। अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को बचाया। तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत राशि प्रदान की।

    Hero Image
    रोहडू के हाटकोटी मंदिर के पास भवन में आग, लाखों का नुकसान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। सोमवार को सुबह दस बजे रोहडू के हाटकोटी मंदिर के समीप एक भवन में आग लग गई। आग लगते ही घर के एक तरफ से धुंआ निकली, इसकी सूचना आसपास के लोगों ने घर पर मौजूद भवन मालिक प्रेम प्रकाश की पत्नी को दी। वे चिल्लाते हुए बाहर निकली, इस दौरान उनके बेटा भी निचली मंजिल पर मौजूद था। वे भी घर से बाहर निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने आग को काबू किया। इस दौरान भवन की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से राख हो गई थी।

    कई चीजें जलकर खाक

    निचली दो मंजिलों को बचाने में सफलता मिली। पुलिस के मुताबिक इस घटना में मकान की तीसरी मंजिल के 1 बेडरूम, 1 हॉल, 1 किचन, 1 पेंट्री,1 पूजा रूम, 1 लॉन्ड्री,पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के छत के लिए इस्तेमाल चादरें भी नष्ट हो गई।

    मकान की तीसरी मंजिल के रखा सामन टीवी ,रेफ्रिजरेटर, कपड़े धोने की मशीन, रसोई का सारा सामान, चूल्हा,बर्तन, चिमनी,ग्राइंडर 3,डाइनिंग टेबल 6 सीटर, 3 सोफा सेट 7 सीटर, कर्टेन 16 , सोने के गहने 7 तोला,1 सेट बेड बॉक्स भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    40 लाख का नुकसान

    इसके अलावा 80 हजार की नकदी भी जल गए। पुलिस ने मौका पर पाया कि पीड़ित के मकान को लगभग 40 लाख ( चालीस लाख ) का नुकसान है।

    तहसीलदार साहब सरस्वतीनगर की तरफ से पीड़ित को 20 हजार( बीस हजार) रुपए फौरी राहत राशि तथा 2 (दो) तिरपाल प्रदान की गई। आसपास के भवनों को पूरी तरह से बचाने में अग्निशमन विभाग को सफलता हासिल हुई हैं।